ETV Bharat / state

Scindia Emotional Post: चुनावी चर्चाओं के बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पोस्ट किया अनोखा किस्सा, बताई दिल छूने वाली बात..

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 7:04 AM IST

Scindia Emotional Post
सिंधिया ने शेयर किया अरुणाचल प्रदेश दौरे का किस्सा

एमपी चुनाव 2023 से पहले नेताओं का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है, फिलहाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात बताई है. आइए जानते हैं क्या है इस पोस्ट में खास-

ग्वालियर। चंबल अंचल के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने अनौखे अन्दाज के लिए जाने जाते हैं, कभी क्रिकेट का बल्ला उठाकर चुके छक्के जड़ते हैं तो कभी रेलिंग से कूद कर मंच पर पहुचते हैं. सोशल मीडिया पर भी सिंधिया काफी एक्टिव रहते हैं, एमपी में तो वे लोकप्रिय हैं ही, लेकिन अरुणाचल प्रदेश में एक बीमार महिला के साथ गुजरा हुआ एक दिन और उसका किस्सा उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है.

  • तेजू, अरुणाचल प्रदेश में एक दिल छू लेने वाला वाकया आप सभी के साथ साझा करना चाहूँगा...कभी-कभी चंद पलो की मुलाकात में ही जीवन भर का एक अटूट रिश्ता बन जाता है।

    पिछले रविवार को उत्तर पूर्वी क्षेत्र के दौरे पर, वहाँ की एक निवासी और एक किराना की दुकान चलाने वालीं, श्रीमती शांतिमिव… pic.twitter.com/7XCPgKztZL

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया ने शेयर किया अरुणाचल प्रदेश दौरे का किस्सा: जहां एक और मध्यप्रदेश में चुनाव है, संसद मंत्री तक चुनाव लड़ने को तैयार हैं. वहीं सबकी निगाहें बीजेपी की अगली लिस्ट पर टिकी हैं, सवाल सबके मन में उठ रहा है कि क्या अगली सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर देखने को मिलेगा. संशय भरी स्थिति में कयासों के बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, हालांकि ये चुनावी पोस्ट नहीं बल्कि उनका अरुणाचल प्रदेश दौरे का एक किस्सा है, जो एक किराना दुकान चलाने वाली बीमार महिला के साथ हुई मुलाकात के बारे में हैं.

इस पोस्ट में सिंधिया बता रहे हैं कि किस तरह अरुणाचल प्रदेश के तेजू में रहने वाली शांतिमिव तयांग नाम की महिला से उनकी मुलाक़ात हुई और प्रधानमंत्री की आयुष्मान और पीएम स्वनिधि योजनाओं का उसे लाभ दिलाया. इस पोस्ट में एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है जो शुक्रवार को शांतिमिव तयांग के साथ हुई वीडियो कॉल है, जिसमें वे उनकी आजीविका और बीमारी को लेकर हालचाल जान रहे हैं.

Must Read:

सिंधिया को जीवन भर याद रहेगा ये वाकया: "तेजू, अरुणाचल प्रदेश में एक दिल छू लेने वाला वाकया आप सभी के साथ साझा करना चाहूंगा... कभी-कभी चंद पलों की मुलाकात में ही जीवन भर का एक अटूट रिश्ता बन जाता है." उन्होंने आगे लिखा- "पिछले रविवार को उत्तर पूर्वी क्षेत्र के दौरे पर, वहाँ की एक निवासी और एक किराना की दुकान चलाने वालीं, श्रीमती शांतिमिव तयांग जी के साथ मुलाक़ात हुई. बातचीत में उन्होंने बताया कि पैसों की कमी के कारण वह अपना इलाज नहीं करा पा रही हैं, और उन्हें अपने दुकान के विस्तार में भी वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें आयुष्मान भारत योजना के विकल्प के बारे में बताया जिससे वह रु 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकती हैं. साथ ही पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ने की भी सलाह दी, जिससे उन्हें रु 10 हज़ार तक का लोन भी मिल सकता है."

सिंधिया ने कहा कि "मुझे ख़ुशी है कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और जिला प्रशासन के सहयोग से आज चार दिन के अंदर ही उन्हें केंद्र सरकार की इन दोनों योजनाओं से जोड़ा जा चुका है. आज शांतिमिव जी के पास आयुष्मान कार्ड भी है और उन्हें दुकान बढ़ाने के लिए ऋण की स्वीकृति भी मिल चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं से शांतिमिव जी एक स्वस्थ और अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगी. चार बच्चों का अकेले पालन-पोषण करती शांतिमिव जी का संघर्ष देखकर भावुक तो हुआ ही, लेकिन इस मुलाक़ात ने एक अलग ऊर्जा से भर दिया था. आज फ़ोन पर उनसे बात कर एक बार फिर वही अपनापन और मन की शांति का अनुभव हुआ, यह वाकया जीवन भर याद रहेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.