ETV Bharat / state

ग्वालियर रेलवे स्टेशन से लापता हुआ शख्स नेपाल में मिला, 10 साल पहले हुआ था गायब

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:30 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 9:25 PM IST

ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 10 साल पहले गायब हुए युवक को जीआरपी ने बरामद कर लिया है. बिहार का रहने वाला युवक अपनी मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से ग्वालियर स्टेशन से गायब हो गया था. युवक को 10 साल बाद नेपाल से बरामद किया गया है.

gwalior missing youth found in nepal
ग्वालियर से लापता युवक नेपाल में मिला

ग्वालियर से लापता युवक नेपाल में मिला

ग्वालियर। 10 साल पहले जिले के रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हुए युवक को जीआरपी ने नेपाल से बरामद किया है. नेपाल के एक मेले में इस युवक को देखा गया था. इस लापता युवक के फोटो को पूरे देश में सर्कुलेट करवाया गया था, जिसकी वजह से इस युवक के मिलते ही इसकी जानकारी ग्वालियर पुलिस को दी गई. इस पर जीआरपी पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देश पर ग्वालियर से एक टीम को नेपाल भेजा गया था, जहां भारत नेपाल सीमा पर इसे एक गांव से बरामद किया गया. जीआरपी की निरीक्षक बबीता कठेरिया ने बताया कि, 29 जनवरी 2013 को थाने में इस लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने दर्ज करवाई थी.

10 साल बाद मिला लापता युवक: 2013 में इस लापता नाबालिग की उम्र 17 साल थी, जब ये बिहार के मधुबनी से अपने दो अन्य साथियों के साथ काम के सिलसिले में हैदराबाद गया था, लेकिन हैदराबाद में उसका मन नहीं लगा. तब उसने अपने घरवालों को फोन करके बताया कि वह वापस आ रहा है. वह दो अन्य लड़कों के साथ एपी एक्सप्रेस से हैदराबाद से दिल्ली के लिए ट्रेन में सवार हुआ था, लेकिन फिर ग्वालियर से वह अचानक गायब हो गया. साथ के लड़कों और परिवार के लोगों ने ऐसे युवक को काफी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला.

12 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, बेटा पाकिस्तान की जेल में है बंद

युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं: अब इस बरामद युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसके बारे में इतना पता चला है कि, वह किसी तरह बिहार के मधुबनी भी पहुंच गया था. वहां से घूमता फिरता हुआ वह नेपाल पहुंच गया. यह भी पता चला कि, वह विक्षिप्त जैसा घूमने फिरने लगा था, जहां कुछ खाने पीने को मिल जाता वह खा लेता था और जहां आशियाना मिल जाता था वहीं सो जाता था. युवक अब्दुल गफ्फार बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर इलाके का रहने वाला था.

Last Updated :Feb 12, 2023, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.