ETV Bharat / state

जबलपुर में बंटाई पर नहीं दी जमीन, तो 40 बीघा खड़ी फसल को कीटनाशक से किया नष्ट, मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 8:08 PM IST

Pesticide Spray On Mustard Crop
जबलपुर में बंटाई पर नहीं दी जमीन

Pesticide Spray On Mustard Crop: ग्वालियर में एक शख्स ने बंटाई पर जमीन के विवाद में सरसों की फसल खराब हो गई. गुस्साए ग्रामीण ने 40 बीघा खड़ी फसल पर कीटनाशक का छिंड़काव कर दिया.

सरसों की फसल नष्ट

ग्वालियर। जिले के भंवरपुरा थाना क्षेत्र के सिकरावली गांव में अपनी जगह दूसरे ग्रामीण को जमीन बंटाई पर देने के विवाद में खेतों में खड़ी 40 बीघा सरसों की फसल को विषैला कीटनाशक पदार्थ डालकर नष्ट कर दिया गया. इस मामले में भंवरपुरा थाने में पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 149 और 435 व धमकाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में सिकरावली और मुरैना के चिन्नोनी में रहने वाले कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनकी संख्या दर्जन भर से ऊपर बताई गई है. किसी की भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

बंटाई पर जमीन देने का विरोध: पता चला है कि भंवरपुरा थाना क्षेत्र के सिकरावली गांव में बृजपाल गुर्जर की पुश्तैनी जमीन है. उन्होंने अपनी व्यस्तता और लोगों की कमी के चलते अपनी करीब 40 बीघा जमीन बालकराम गुर्जर को बंटाई पर सौंप दी थी. पूर्व में यह जमीन उनके द्वारा मोहन सिंह और राजेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों को सौंपी गई थी. मोहन सिंह एवं राजेंद्र सिंह सहित उनके समर्थकों ने बृजपाल गुर्जर से बालक राम गुर्जर को बंटाई पर जमीन देने का विरोध किया, लेकिन बृजपाल ने उनकी बात नहीं मानी.

यहां पढ़ें...

सरसों की फसल पर कीटनाशन का छिड़काव: इस विवादित जमीन पर बालक राम ने सरसों की खेती की थी, लेकिन रात के अंधेरे में सरसों की खड़ी फसल में मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, एंदल सिंह, नवाब सिंह, जसरथ व उनके अन्य समर्थकों ने इस जमीन पर सरसों की फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर दिया. जिससे सरसों की फसल पूरी तरह से खत्म हो गई. इन लोगों ने बालक राम को बंटाई पर जमीन छोड़ने की चेतावनी भी दी है. अन्यथा उसे जान से मारने जैसी धमकी दी गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बृजपाल की यह जमीन पठार नाले के पास बताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.