ETV Bharat / state

जेल की दीवार धराशाई, लेकिन सियासत बुलंद! पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने हादसे के लिए BJP को ठहराया जिम्मेदार

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 3:44 PM IST

former minister govind singh blames bjp for bhind jail accident
जेल की दीवार धराशाई, लेकिन सियासत बुलंद!

भिंड उपजेल में हुए हादसे के लिए पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने विश्वास सारंग के नेहरू वाले बयान और आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी बीजेपी पर सवाल उठाए हैं.

ग्वालियर। भिंड उपजेल हादसे के बाद अब मामले में सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. गोविंद सिंह का कहना है कि भिंड में नवीन जेल बनकर तैयार है, लेकिन बीजेपी के कारण शिफ्टिंग का काम हो पाया, निर्माण एजेंसी से बीजेपी के लोग और अधिकारी 10 से 15% कमीशन मांग रहे हैं. गोविंद सिंह ने मंत्री विश्वास सारंग के नेहरू वाले बयान और आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी बीजेपी पर सवाल उठाए हैं.

भिंड जेल हादसे के लिए बीजेपी जिम्मेदार

बीजेपी के कारण भिंड उपजेल में हादसा : गोविंद सिंह

भिंड उपजेल में हुए हादसे को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि भिंड की नई जेल में कैदियों को शिफ्ट इसलिए नहीं किया जा रहा है, क्योंकि निर्माण एजेंसी से बीजेपी के लोग और अधिकारी 10 से 15% कमीशन मांग रहे हैं, जिस वजह से निर्माण एजेंसी जेल का काम छोड़कर चली गई हैं. पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने आगे कहा कि भिंड जेल में जो हादसा हुआ है, उसके लिए शिवराज सरकार दोषी है.

बता दें, तेज बारिश के कारण शनिवार को भिंड उपजेल की बैरक नंबर 6 की दीवार धराशाई हो गई थी. जिसकी जद में आने से 21 कैदी घायल हो गए थे.

भिंड जेल हादसा: निरीक्षण करने पहुंचे जेल एडीजी, हादसे के बाद स्थितियों का लिया जायजा

विश्वास सारंग के नेहरू वाले बयान पर पलटवार

शनिवार को मंत्री विश्वास सारंग ने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने महंगाई के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया था. मामले में अब पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, 'विश्वास सारंग की मानसिकता पर दया आती है, जो व्यक्ति 60 साल पहले चला गया, उसके लिए इस तरह का बयान देना उनकी मानसिकता को जाहिर करता है, देश में जब सुई भी नहीं बनती थी, तब वह टेक्नोलॉजी के काम भारत में लेकर आए थे'.

बीजेपी पर गोविंद सिंह के गंभीर आरोप

शिवराज के मंत्री बोले, देश में बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार, 1947 में दिए गए उनके भाषण से गिरी अर्थव्यवस्था

विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर उठाए सवाल

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'सदन से भागना, भयभीत रहना बीजेपी का चरित्र बन गया है. चार दिन के सत्र से क्या होने वाला है, एक दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि में और एक दिन आखरी भाषण में निकल जाएगा. शेष दो दिनों में क्या चर्चा हो सकेगी. कोरोना, भ्रष्टाचार पर वह चर्चा नहीं होने दे रहे हैं. शिवराज सिंह के कार्यकाल में काला इतिहास लिखा जा रहा है. यह प्रजातंत्र के विरोधी हैं, इनका बस चले तो चुनाव भी न होने दें'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.