ETV Bharat / state

ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुनें बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने पर क्या बोले?

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 8:40 PM IST

Jyotiraditya Scindia on Yashodhra Raje
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा

Jyotiraditya Scindia on Yashodhra Raje: मध्यप्रदेश में चुनाव समीकरणों को लेकर अब बीजेपी में उम्मीदवारों की टिकट को लेकर चर्चा तेज हैं. यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं. इधर, उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उनसे यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल किया गया.

बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। एमपी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन अभी भी कई ऐसे नाम हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिला है. इनमें जो सबसे चर्चित नाम है, वो ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी है. इधर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं. यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया.

वहीं, चंबल में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा- "पीएम नरेंद्र मोदी जब ग्वालियर आ रहे हैं, तो करोड़ों की सौगात साथ में लेकर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों को आवास देने की योजना की शुरुआत अपने कर कमलों से करेगे."

यशोधरा राजे सिंधिया लड़ेंगी चुनाव: वहीं, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा चुनाव न लड़ने को लेकर कहा कि यह निर्णय पूर्ण रूप से पार्टी लेगी. हम सब कार्यकर्ता है और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है.

गोरतलब है कि सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. जहां वह शहर के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही पिता स्वर्गीय माधव सिंधिया की पुण्यतिथि पर शाम को पहुंचेंगे. जहां वह अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान इलाके के कई नेता भी मौजूद रहे हैं.

बता दें, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम दिग्गजों को विधानसभा का टिकट मिलने के बाद अब यह प्रयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया को भी पार्टी किसी विधानसभा से टिकट दे सकती है. यही कारण है कि अब बीजेपी की आगामी लिस्ट को लेकर सब की निगाहें टिकी हुई है. खासतौर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बताया जा रहा है कि आगामी सूची में सिंधिया भी विधानसभा के उम्मीदवार हो सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.