ETV Bharat / state

Gwalior: शहर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर निगम में हंगामा, विपक्षी पार्षदों ने अधिकारियों पर लगाए मनमानी के आरोप

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:52 AM IST

Updated : Oct 29, 2022, 7:35 AM IST

ग्वालियर में नगर सरकार को आईना दिखाते हुए विपक्षी पार्षदों ने परिषद की बैठक में निरंकुश अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने कहा पिछले 3 सालों से अधिकारीे शहर के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है, जैसे उन्हें शहर से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन अब ऐसे अधिकारियों को ग्वालियर  के विकास में रोड़ा नहीं बनने दिया जाएगा. चाहे लड़ाई गांधीवादी तरीके से लड़ना पड़े या अन्य तरीके से लापरवाह अधिकारियों को ठीक करके रहेंगे. (Gwalior municipal Council Meeting) (BJP Councilors created Ruckus in Council Meeting) (BJP Councilors allegations against officials)

Gwalior municipal Council Meeting
Gwalior municipal Council Meeting

ग्वालियर। शुक्रवार को नगर निगम परिषद बैठक में विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. भाजपा पार्षदों ने शहर में उफनते सीवरेज, बदहाल सड़कें, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट और दूषित पेयजल को लेकर सभापति की आसंदी घेरा. विपक्षी पार्षदों ने एजेंडे पर चर्चा ना कराते हुए परिषद में लगाए गए स्थगन पर चर्चा करने के लिए परिषद में दबाव बनाया था जहां सभापति ने पार्षदों के द्वारा स्थगन में लाए गए मुद्दों को जनहित के मुद्दे बताए.

ग्वालियर निगम परिषद की बैठक में हंगामा

निगम कमिश्नर पर भी कार्रवाई की मांग: शहर की जनता ने पार्षदों को चुनकर परिषद में भेज तो दिया है, लेकिन उनकी मूलभूत समस्याएं सरकार बनने के लगभग 3 माह बाद भी जस की तस हैं. परिषद में जनसमस्याओं की आवाज उठाने वाले पार्षदों ने शहर के विकास में रोड़ा बने अधिकारियों पर कार्रवाई न होने पर एकजुटता दिखाते हुए परिषद में जमकर हंगामा किया. पार्षदों ने चर्चा के दौरान यह तक कह दिया कि दोषी अधिकारियों पर मेहरबान निगम कमिश्नर पर भी कार्रवाई की जाना चाहिए. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि निरंकुश अधिकारियों को ठीक करके ही मानेंगे, लापरवाह अधिकारियों को शहर विकास से कोई लेना देना नहीं है.

Gwalior Municipal Corporation: बैठक में BJP कांग्रेस के पार्षदों का हंगामा, अब समितियां करेंगी वार्डों के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग

अधिकारियों को सुधारकर ही मानेंगे: विपक्षी पार्षदों का कहना है कि शहर के विकास की लड़ाई गांधीवादी तरीके से लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो अन्य तरीका भी इस्तेमाल करेंगे, लेकिन अधिकारियों को ठीक करके ही मानेंगे और इन्हीं से विकास कार्य कराएंगे. परिषद में हुए हंगामे को लेकर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल का कहना है कि 66 पार्षदों में से 40 पार्षदों ने हमें लिख कर दिया है कि उनके क्षेत्र में काम हुए हैं लेकिन प्रजातंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. हमारा प्रयास है कि सभी वार्डों में काम हो उसके लिए लगातार अधिकारियों को भेजा जा रहा है, कुछ कमियां हैं तो उन्हें भी दूर किया जाएगा.
(Gwalior municipal Council Meeting) (BJP Councilors created Ruckus in Council Meeting) (BJP Councilors allegations against officials)

Last Updated : Oct 29, 2022, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.