Gwalior Lumpy virus: चंबल अंचल में लंपी वायरस की चपेट में 200 से ज्यादा गांव, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 4:00 PM IST

Lumpy virus in Gwalior Chambal zone

लंपी वायरस का प्रकोप पूरे प्रदेश में देखने मिल रहा है. वहीं ग्वालियर चंबल अंचल के 200 से ज्यादा गांव इस वायरस की चपेट में है. पशु चिकित्सा विभाग लंपी से ग्रसित गायों का इलाज कर रहे हैं. वहीं प्रदेश में गायों में फैल रहे लंपी वायरस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. Gwalior Lumpy virus, Lumpy virus in Gwalior Chambal zone, 200 villages in grip of lumpy virus

ग्वालियर। राजस्थान से निकलने के बाद अब मध्य प्रदेश में लंपी वायरस से हड़कंप मचा हुआ है. ग्वालियर चंबल अंचल में लंपी वायरस लगातार गायों को अपनी चपेट में ले रहा है, इसी को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलों में पशु चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. ग्वालियर चंबल अंचल के 200 से अधिक ऐसे गांव हैं, जिनमें लंपी वायरस का प्रकोप पूरी तरह फैल चुका है. इसके साथ ही 200 से अधिक गाय लंपी वायरस की चपेट में आ गई हैं. ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार बढ़ रहे लंपी वायरस को लेकर अब पशु चिकित्सा विभाग ने टीमें गठित कर दी है, जो अलग-अलग इलाकों में जाकर लंपी वायरस से ग्रसित गायों का इलाज कर रहे हैं. इसके साथ ही संबंधित जिले के कलेक्टर के लिए धारा 144 के तहत किसी भी जिले में पशु हाट बाजार और पशु मेले पर पूरी तरह रोक लगा दी है. पशु विभाग की टीम गांव-गांव जाकर लंपी वायरस को लेकर मुनादी कर रहा है. Gwalior Lumpy virus, Lumpy virus in Gwalior Chambal zone

चंबल अंचल में लंपी वायरस की चपेट में 200 से ज्यादा गांव

लंपी वायरस पर शुरू हुई राजनीति: पशु चिकित्सा विभाग के सह संचालक डॉक्टर अखिलेश पटेरिया का कहना है कि ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट है, उन्होंने बताया कि ग्वालियर चंबल अंचल में लंपी वायरस की वजह से एक गाय की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सबसे ज्यादा परेशानी उन गायों को है, जो सड़कों पर आवारा घूम रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा लंपी वायरस की चपेट में सड़कों पर घूमने वाली गाय आ रही हैं. इसको लेकर सभी को सूचना दी गई कि अगर किसी भी व्यक्ति को सड़क पर गायों में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को सूचना करें. जिसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

Ujjain Lumpy virus को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क, संभाग स्तर पर जारी हुआ डेटा, चार जिलों में कुल 6 पशुओं की मौत

चीतों पर करोड़ों खर्च जबकि लंपी से मर रहीं गायें: कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि बीजेपी सरकार गायों के नाम पर राजनीति करती है और पैसे लूट रही है. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी चीतों को लाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं, लेकिन हमारी गाय माता को बचाने के लिए झूठे आश्वासन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार को सोचना चाहिए कि गायों के नाम पर राजनीति करेंगे तो आगामी समय में इन्हें बुरे वक्त का सामना करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार ने हमारी गाय माता के लिए तमाम सारे इंतजाम किए और हमें उम्मीद है कि अगर आगामी समय में हमारी सरकार आती है तो सबसे पहले गायों की सुरक्षा को लेकर घोषणा की जाएगी. (Gwalior Lumpy virus) (Lumpy virus in Gwalior Chambal zone) (200 villages in grip of lumpy virus)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.