ETV Bharat / state

Gwalior Land Dispute: जमीनी विवाद में हो गया खूनी खेल! 12 साल की बच्ची हुई दुुश्मनी का शिकार

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 5:02 PM IST

Gwalior Land Dispute
ग्वालियर प्लॉट के विवाद में फायरिंग

Gwalior land dispute: ग्वालियर जिले में प्लॉट को लेकर हुए विवाद के दौरान गोली चल गई. जिसमें 12 साल की बच्ची के दोनो पैरों में जा धंसी. गोली लगने से बच्ची घायल है. कमल किशोर और उनके लड़के की तलाश में पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई है. घटना महराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम की है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. (Gwalior stone pelting and firing Video viral) जिसमें आरोपी पक्ष गोली चलाते हुए नजर आ रहा है.

ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाके में प्लॉट के विवाद में पड़ोसियों में पथराव हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग भी की. इससे एक नाबालिग लड़की घायल हो गई है. घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग फायरिंग करते दिखाई भी दे रहे हैं.महिलाएं पथराव करती हुई नजर आ रही हैं. घायल नाबालिग लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

घर पर पथराव: शताब्दीपुरम में रहने वाले भानु प्रताप तोमर अपने परिवार के साथ बीती रात घर पर खाना खा रहे थे. तभी अचानक कमल किशोर शर्मा अपने बेटे अमन शर्मा और उसके अन्य साथियों के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने भानु प्रताप के घर पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव होता देख भानु प्रताप के पिता वीर सिंह तोमर बाहर निकले और उनका कमल किशोर से विवाद होने लगा. विवाद को सुन भानु प्रताप और उसका परिवार बाहर आ गया. यहां दोनों ही पक्षों में पथराव होने लगा.

जमीन के विवाद में चाकू गोदकर युवक की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार

मौके पर पहुंची पुलिस: इस विवाद को 12 साल की बच्ची भी घटना स्थल पर थी. अचानक कमल किशोर की तरफ से गोलियां चलने लगी. जिससे वह घायल हो गई. परिवार के लोग घर के अंदर बच्ची लेकर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घायल बच्ची को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Last Updated :Nov 20, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.