ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: पटवारी परीक्षा में साल्वर बैठाने की थी तैयारी, क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 11:14 PM IST

व्यापम फर्जीवड़े में बदनामी झेल चुकी प्रदेश सरकार ने सबक लिया और न हीं सिस्टम ने. ग्वालियर में इसी महीने पटवारी भर्ती परीक्षा होने से पहले क्राइम ब्रांच ने 4 सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें ग्वालियर, मुरैना, सहित यूपी के आगरा के कुछ लोग मिलकर थंब इंप्रेशन का क्लोन बनाने में जुटे थे. तभी क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया.

Gwalior Crime News
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

ग्वालियर। ग्वालियर में पटवारी भर्ती परीक्षा होने से पहले क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी मुरैना का है. थाटीपुर स्थित बंसल ऑफसेट जो एमपी ऑनलाइन के फार्म भी प्रतियोगियों से भरवाता है. बंसल ऑफसेट के यहां पटवारी भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी की जा रही थी.

पटवारी परीक्षा में कैसे सेंध मारने की तैयारी: इसके लिए पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रतियोगियों के थंब इंप्रेशन को प्रभावित करने की तैयारी थी. ऐसे लोगों के थंब इंप्रेशन फेविकोल के जरिए हटाए जाने की तैयारी थी, जो अपनी जगह किसी अन्य को पटवारी भर्ती परीक्षा में बिठाने की तैयारी कर रहे थे. साल्वर के माध्यम से पटरवारी परीक्षा पास कराने दस लाख में सौदा किया था. बंसल आफसेट के यहां जालसाज दो थंब इंप्रेशन मशीनों पर प्रतियोगियों के अंगूठे के निशान पर फेवीकोल लगाकर उसे बदलवाने की कोशिश कर रहे थे. जिससे परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर्स बैठाए जा सकें.

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: बता दें कि इसी महीने पटवारी भर्ती परीक्षा होने वाली है. क्राइम ब्रांच ने बंसल आफसेट के संचालक थंब इंप्रेशन मशीन पर जालसाजी की कोशिश कर रहे 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनके खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि," एमपी पटवारी की परीक्षा होने से पहले पर्दाफाश किया है. इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. इससे पहले एनएचएम पेपर लीक मामला भी पकड़ा गया था. इसका खुलासा भी ग्वालियर में हुआ था, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र तोमर सहित 17 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.