ETV Bharat / state

Gwalior: मकान व जमीन बेचने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से 64 लाख की ठगी

author img

By

Published : May 27, 2023, 3:14 PM IST

ग्वालियर में धोखाधड़ी के 2 मामले में पुलिस केस दर्ज किया है. मकान व जमीन बेचने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से 64 लाख की ठगी गई. एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे ने मकान बेचने के नाम पर 4 लोगों को ठगा. डेवलेपर ने सरकारी जमीन को अपनी बताकर 38 लाख झटक लिए.

Gwalior Cheating of 64 lakhs from 6 people
मकान व जमीन बेचने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से 64 लाख की ठगी

मकान व जमीन बेचने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से 64 लाख की ठगी

ग्वालियर। उपनगर मुरार और सिरोल थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें करीब 64 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. मुरार थाना क्षेत्र में हुई धोखाधड़ी में एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे पर मकान बेचने का झांसा देकर 4 लोगों से 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी दर्ज की गई है. वहीं सिरोल थाना क्षेत्र में दो डेवलपर पर 38 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी दर्ज हुई है. पुलिस ने दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी है.

मकान बेचने के नाम पर 26 लाख ठगे : मुरार थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड काशीपुरा की रहने वाले मुकेश अग्रवाल उनकी पत्नी रेखा अग्रवाल और उनके बेटे आशीष अग्रवाल ने करीब एक साल पहले मकान बेचने के नाम पर फरियादी रजनी साहू, पूनम राजपूत, राहुल श्रीवास्तव और चेतन कुमार जाटव से करीब 26 लाख रुपए की रकम ली थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इनको मकान नहीं मिला. जब बार-बार फरियादी पक्ष ने मकान दिलाने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी उन्हें बार-बार टालता रहा. जब इन लोगों को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तब इन्होंने मुरार थाना पुलिस से शिकायत कराई. पुलिस ने पति-पत्नी और उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सिरोल थाने में भी केस दर्ज : वहीं के सिरोल थाने की पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है. जगदीन उपाध्याय नामक व्यक्ति ने मेसर्स चंचल डेवलपर और बालाजी डेवलपर से चार प्लॉट का खरीदने का अनुबंध किया था. पूरा सौदा लगभग 40 लाख रुपए में तय किया गया था. इसमें से जगदीन उपाध्याय डेवलपर कंपनी के सचिन कौरव और संतोष कौरव को लगभग 38 लाख से ज्यादा का भुगतान कर चुका था. उन्हें करीब ढाई लाख रुपए और चुकाने थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरकारी जमीन ही बेच दी : जब जमीन के बारे में जगदीन उपाध्याय ने पता किया, तब उन्हें जानकारी मिली कि यह जमीन सरकारी है. घटना पिछले साल अक्टूबर महीने की है. जानकारी मिलने के बाद जगदीन उपाध्याय ने जब अपने पैसे संतोष कौरव और सचिन कौरव से वापस मांगे तो उन्होंने पहले टालमटोली की. बाद में उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया और धमकाने लगे. इस पर जगदीन उपाध्याय सिरोल थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने का मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.