ETV Bharat / state

हत्या या अनहोनी! पार्वती नदी में तैरते मिले दो सहेलियों के शव, 2 दिन से थीं लापता

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 6:33 PM IST

2 girls Dead bodies found in Parvati river
पार्वती नदी में मिले दो सहेलियों के शव

ग्वालियर के भितरवार से लापता हुई 2 छात्राओं के शव पार्वती नदी के दियादाह घाट पर मिले हैं. बताया जा रहा है कि 12 नवंबर को छात्राएं घर से लापता हो गई थीं, परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, पुलिस दोनों को तलाश कर ही रही थी तभी उनके शव नदी में तैरते हुए मिले. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया, दोनों की हत्या हुई है या कोई अनहोनी यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा.

ग्वालियर। जिले की भितरवार थाना इलाके में पार्वती नदी के दियादाह घाट पर दो छात्राओं के शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है यह दोनों मृतक छात्राओं में गहरी दोस्ती थी, दोनों 2 दिन पहले घर से लापता हुईं थीं, आज सोमवार को दोनों के शव नदी में तैरते हुए मिले. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्राओं के शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पार्वती नदी में मिले दो सहेलियों के शव

परिजनों ने करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज: बता दें कि भितरवार की रहने वाली भावना रावत और शिवानी प्रजापति 12वीं की छात्राएं थीं, 12 नवंबर को दोनों घर से लापता हुईं थी. दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार दोनों की सर्चिंग कर रही थी. लेकिन सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों छात्राओं के शव पार्वती नदी में दियादाह घाट के पास किनारे पर पड़े हैं. सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, परिजनों ने उसकी पहचान शिवानी और भावना के रूप में की.

Mandsaur: चंबल नदी में डूबी 5 महिलाओं में 4 के शव बरामद, एक महिला अभी भी लापता, कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग पहुंचे मौके पर

फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची: वहीं एसडीओपी अभिनव बारंगे ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, दोनों की हत्या हुई है या कोई अनहोनी यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी है, साथ ही उनके परिजनों और टीचरों से भी बातचीत कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.