ETV Bharat / state

ग्वालियरः सरकारी कर्मचारियों ने किया मताधिकार का प्रयोग, रविवार को कलेक्ट्रेट में भी मिलेगी मतदान की सुविधा

ग्वालियर में सरकारी कर्मचारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया. कर्मचारियों के लिए रविवार को भी कलेक्ट्रेट में मतदान की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Government employees voted
सरकारी कर्मचारियों ने किया मतदान
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:26 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के भारतीय यात्रा एवं प्रबंधन संस्थान यानी आईआईटीटीएम में 3 दिनों से जारी सरकारी कर्मचारियों के डाक मतपत्र डालने की गतिविधि खत्म हो चुकी है. अब 1 नवंबर को कलेक्ट्रेट में शेष कर्मचारियों के डाक मतपत्र डलवाए जाएंगे. जबकि बुजुर्ग मतदाताओं के वोट उनके घर जाकर डलवाए जा रहे हैं.

सरकारी कर्मचारियों ने किया मतदान

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को 3 नवंबर को वोटिंग के दौरान मताधिकार का प्रयोग करने का समय नहीं मिलेगा. इसलिए इस बार भी जिला प्रशासन ने आईआईटीटीएम में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए डाक मतपत्र डलवाने के लिए बूथ स्थापित किए थे. ग्वालियर जिले में 3 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं, इनमें ग्वालियर ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

तीनों ही विधानसभा क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को डाक मतपत्र डालने की सुविधा के लिए तीन अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाए गए थे. जहां छह हजार में से लगभग साढ़े चार हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. शेष कर्मचारी रविवार को अपने मताधिकार का कलेक्ट्रेट में स्थापित बूथ पर जाकर इस्तेमाल करेंगे. सरकारी कर्मचारियों को फार्म 12 को भरकर यह बैलेट पेपर डालने की सुविधा है. इसके अलावा 80 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों से उनके घर जाकर वोट डलवाए गए हैं. इनकी संख्या लगभग तीन हजार है.

ग्वालियर। ग्वालियर के भारतीय यात्रा एवं प्रबंधन संस्थान यानी आईआईटीटीएम में 3 दिनों से जारी सरकारी कर्मचारियों के डाक मतपत्र डालने की गतिविधि खत्म हो चुकी है. अब 1 नवंबर को कलेक्ट्रेट में शेष कर्मचारियों के डाक मतपत्र डलवाए जाएंगे. जबकि बुजुर्ग मतदाताओं के वोट उनके घर जाकर डलवाए जा रहे हैं.

सरकारी कर्मचारियों ने किया मतदान

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को 3 नवंबर को वोटिंग के दौरान मताधिकार का प्रयोग करने का समय नहीं मिलेगा. इसलिए इस बार भी जिला प्रशासन ने आईआईटीटीएम में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए डाक मतपत्र डलवाने के लिए बूथ स्थापित किए थे. ग्वालियर जिले में 3 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं, इनमें ग्वालियर ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

तीनों ही विधानसभा क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को डाक मतपत्र डालने की सुविधा के लिए तीन अलग-अलग पोलिंग बूथ बनाए गए थे. जहां छह हजार में से लगभग साढ़े चार हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. शेष कर्मचारी रविवार को अपने मताधिकार का कलेक्ट्रेट में स्थापित बूथ पर जाकर इस्तेमाल करेंगे. सरकारी कर्मचारियों को फार्म 12 को भरकर यह बैलेट पेपर डालने की सुविधा है. इसके अलावा 80 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों से उनके घर जाकर वोट डलवाए गए हैं. इनकी संख्या लगभग तीन हजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.