ETV Bharat / state

पूर्व डाकू मलखान सिंह की मंत्री को हिदायत, कहा- न करें जातिगत भेदभाव, परिणाम गलत होगा

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:06 PM IST

चंबल के पूर्व डकैत मलखान सिंह ने प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री को हिदायत देते हुए चेतावनी दी है, कि मंत्री जातिगत भेदभाव ना करें नहीं तो परिणाम ठीक नहीं होंगे.

Former Danku Malkhan Singh instructs minister in bhitrwar gwalior
पूर्व डाकू मलखान सिंह की मंत्री को हिदायत

ग्वालियर। जिले के भितरवार में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व डकैत मलखान सिंह ने प्रदेश के एक कैबिनेक मंत्री को घेरे में लिया है. मलखान सिंह ने मंत्री को हिदायत देते हुए चेतावनी दी है और कहा है कि 'वो अभी मंत्री हैं, जातिगत भेदभाव ना करें अन्यथा परिणाम ठीक नहीं होंगे'.

पूर्व डाकू मलखान सिंह की मंत्री को हिदायत

भितरवार में गंदे पानी की निकासी को लेकर रविवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके की नजाकत को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

मृतक परिवार से मिलने पहुंचे मलखान सिंह ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हत्याकांड को क्रॉस केस बनाने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि परिहार समाज के 2 लोगों की मौत हुई है. इस घटना को समाज से जोड़ कर ना देखें ये मेरी हिदायत है.

बता दें भितरवार विधानसभा से विधायक लाखन सिंह यादव सूबे की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, और किरार समाज से आते हैं. रविवार को हुआ ये खूनी संघर्ष भी परिहार समाज और किरार समाज के बीच हुआ था. इसी कारण इसे क्रॉस केस बनाने का आरोप लग रहा है.

Intro:एंकर--ग्वालियर चंबल के पूर्व दस्यु दद्दा मलखान सिंह ने प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री को हिदायत देते हुए चेतावनी दी है। कि वे प्रदेश के मंत्री हैं। जातिगत भेदभाव ना करें अन्यथा परिणाम ठीक नहीं होंगे।

Body:वीओ--दरअसल ग्वालियर के भितरवार में गंदे पानी की निकासी को लेकर रविवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। इस खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई थी,, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। थाना भितरवार पुलिस ने मृतक जय सिंह परिहार और बादाम सिंह परिहार के परिजनों की ओर से 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और मौके की नजाकत को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। वही मृतकों का ग्वालियर में पोस्टमार्टम सोमवार को होना था। मृतक परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व दस्यु दद्दा मलखान सिंह ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हत्याकांड को क्रॉस केस बनाने की कोशिश ना करें। क्योंकि परिहार समाज के 2 लोगों की मौत हुई है। तीन घायल है,,इस घटना को समाज से जोड़ कर ना देखें यह मेरी हिदायत है,, आपको बता दें भितरवार विधानसभा से विधायक और सूबे की सरकार में लाखन सिंह यादव कैबिनेट मंत्री हैं। और रविवार को परिहार समाज के लोगों का किरार समाज के लोगों से विवाद हो गया था। लाखन सिंह भी किरार समाज से हैं।

Conclusion:बाइट- दद्दा मलखान सिंह (पूर्व दस्यु ग्वालियर चंबल)
Last Updated :Jan 13, 2020, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.