ETV Bharat / state

RSS चीफ के बयान पर डॉ गोविंद सिंह का पलटवार, बोले- सरकार के सर्वेसर्वा मोहन भागवत, फिर मुस्लिमों को कौन डरा रहा

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 5:54 PM IST

आरएसएस प्रमुख के मुसलमानों पर दिए बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए पूछा है कि फिर मुस्लिमों को कौन डरा है. वहीं डॉ. गोविंद सिंह ने एमपी गृह मंत्री को बोलने की बीमारी होना भी बताया(narottam got speech disorder).

Mohan Bhagwat and Govind Singh
मोहन भागवत और गोविंद सिंह

मोहन भागवत पर गोविंद सिंह का बयान

ग्वालियर। मध्यप्रदेश राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानों का दौर लगातार जारी रहता है. वहीं अब ग्वालियर पहुंचे एमपी नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद ने आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए 'देश में मुस्लिम सुरक्षित' वाले बयान पर पलटवार किया है.. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मोहन भागवत पीछे से देश की सरकार के सर्वेसर्वा हैं. वहां पर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक डोक लगाते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भागवत जी को यह पता होना चाहिए कि उन्हें डरा कौन रहा है और डराने वाले पर कार्रवाई करें और उन्हें जेल होना चाहिए.

नरोत्तम को लगी बोलने की बीमारी: राहुल गांधी को लेकर दिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि नरोत्तम मिश्रा को बोलने की बीमारी हो गई है. मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं, इसलिए पार्टी और प्रदेश को बताना चाहते है कि उनसे ज्यादा कोई विद्वान नहीं है. जिस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहिए, उस पर भी बोलते हैं. कमलनाथ के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. बता दें आज कांग्रेस के सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की है. इस बारे में जब मीडियाकर्मियों ने मुलाकात की वजह जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि मीडिया को सभी जगह गड़बड़ दिखाई देती है.

Global Investors Summit शिवराज ने भारत को नीचा दिखाया, गोविंद सिंह बोले-सीएम रोड शो करके मांगे माफी

कांग्रेस विधायक से ही पूछ लो: नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री हैं और अजब सिंह कुशवाह सुमावली से निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं. ऐसे में बजट आने वाला है और क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए मंत्री से ही कहा जाएगा, ये उनकी ड्यूटी भी है. जब मीडियाकर्मी ने पूछा कि कहीं किसी डर के चलते तो अजब सिंह कुशवाह ने नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात तो नहीं की है, इस पर उन्होंने बात को टालने वाले अंदाज में कहा कि उन्हीं से पूछ लो. यहां बता दें कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह मुसीबत में हैं. उनको ग्वालियर की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है, हालांकि कल अजब सिंह कुशवाह को जबलपुर हाई कोर्ट ने राहत दी है.

मोहन भागवत ने दिया था बयान: गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख 11 जनवरी को महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारंजा शहर के गुरु मंदिर पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम में उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि देश में इस्लाम को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. देश के मुसलमानों को डरने की जरुरत नहीं है. आरएसएस प्रमुख के इसी बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि जब पीएम से लेकर सीएम उनके आगे नतमस्तक है तो फिर मुस्लिमों को कौन डरा है?

Last Updated : Jan 11, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.