ETV Bharat / state

ग्वालियर में कोरोना से 22 साल की छात्रा की मौत, किडनी और लिवर में था इंफेक्शन

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 2:20 PM IST

ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव एक 22 साल की युवती की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि युवती के लिवर और किडनी में इंफेक्शन था, उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. युवती का कमलाराजा अस्पताल में इलाज चल रहा था, रविवार शाम को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

corona infection in Gwalior
ग्वालियर में कोरोना विस्फोट

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर में कोरोना का संक्रमण काफी तेज गति से फैल रहा है और अब संक्रमण फैलने के साथ मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बीती रात एक कोरोना संक्रमित छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है 22 साल की छात्रा खुशबू लिवर और किडनी के इंफेक्शन के चलते प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थी और 2 दिन पहले की कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसके बाद कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन बीती रात मृतक छात्रा ने दम तोड़ दिया.

किडनी और लिवर में था इंफेक्शन: बताया जा रहा है कि शहर के लश्कर इलाके में रहने वाली 22 साल वर्षीय खुशबू का कुछ दिन पहले पैर का ऑपरेशन हुआ था, उसके बाद से खुशबू की तबीयत बिगड़ती चली गई थी. टेस्ट में पता लगा कि खुशबू की किडनी और लिवर में इंफेक्शन है, लेकिन शुक्रवार शाम को डॉक्टरों ने उसे कोरोना संक्रमित बताते हुए वेंटीलेटर एम्बुलेंस से कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां रविवार बीती रात उसने दम तोड़ दिया, उसके बाद सोमवार को कोरोना गाइड लाइन के तहत मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ग्वालियर में 44 एक्टिव केस: बता दें कि रविवार को ग्वालियर जिले में कुल 8 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 4 महिलाएं व 4 पुरुष हैं. रविवार को कोविड पॉजिटिव आने वालों में 60 साल का बुजुर्ग और 20 साल की छात्रा है. वहीं, रविवार को 8 संक्रमित डिस्चार्ज भी हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 44 पर पहुंच गई है. बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है, मुख्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया है कि "सभी लोगों ने कोरोना गाइड लाइन के तहत मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाली जगह सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है."

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

ग्वालियर में तेजी से फैल रहा कोरोना: ग्वालियर में कोविड संक्रमण पिछले 8 से 10 दिन में तेजी से फेल रहा है. बीते 9 दिन में 65 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें 8 साल के बच्चे से लेकर 78 साल का वृद्ध तक शामिल है, पर रविवार शाम उस समय सनसनी फेल गई जब स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकृत बुलेटिन में काेविड से एक मौत की पुष्टि की. असल में ग्वालियर के लश्कर सर्किल स्थित दानाओली निवासी 22 साल की छात्रा खुशबू पुत्री गिरीश शर्मा की रविवार दोपहर कमलाराजा अस्पताल में मौत हो गई थी. दो दिन पहले वह कोरोना संक्रमित आई थी. रविवार शाम को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मौत की पुष्टि करते हुए बुलेटिन जारी किया है.

Last Updated :Apr 24, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.