ETV Bharat / state

ग्वालियर: आईटी सेंटर के रूप में विकसित होगा कंट्रोल कमांड सेंटर

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 1:04 PM IST

Control command center will develop into IT sector
आईटी सेक्टर के रूप में विकसित होगा कंट्रोल कमांड सेंटर

ग्वालियर संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित किया गए कंट्रोल कमांड सेंटर को आईटी सेंटर के रूप में विकशित किया जा रहा है. जनकल्याण की सभी योजनाएं और शहर की मॉनीटरिंग यहीं से संचालित की जाएगी.

ग्वालियर। संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित कंट्रोल कमांड सेंटर को आईटी सेंटर के रूप में विकशित किया जा रहा है. जनकल्याण की सभी योजनाएं और शहर की मॉनीटरिंग यहीं से संचालित की जाएगी.

आईटी सेक्टर के रूप में विकसित होगा कंट्रोल कमांड सेंटर

मोती महल परिसर में करीब 30 करोड़ की लागत से बनाए गए कंट्रोल कमांड सेंटर को हाल ही में लोकार्पित किया गया है, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए गए इस सेंटर से सिटी बसों का संचालन, ट्रैफिक रूट निर्धारित करने के साथ ही यातायात व्यवस्थित करना और विषम परिस्थिति में डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम के रूप में संचालित करने की मंशा है. यहां मोती महल के एक हिस्से को 6 करोड़ की लागत से रेनोवेट किया गया है, वहीं 24 करोड़ के की लागत से आईटी सेटअप लगाया गया है.

यहां पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर और 3 अन्य सरकारी दफ्तर संचालित होते थे, जिन्हें स्थानांतरित कर दिया गया है. कंट्रोल कमांड सेंटर को पूरी तरह से शहर के विकास की योजना से जोड़ा जा रहा है, जिससे भविष्य में शहर के लोगों के जन कल्याण की योजनाओं को यहीं से संचालित किया जा सके.

Intro:ग्वालियर
ग्वालियर के संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में हाल ही में स्थापित किए गए कंट्रोल कमांड सेंटर को भविष्य का आईटी सेंटर कहा जाए तो आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि जनकल्याण की सभी योजनाएं और शहर की मानीटरिंग यहीं से संचालित की जाएगी।


Body:मोती महल परिसर में करीब 30 करोड़ की लागत से बनाए गए कंट्रोल कमांड सेंटर को हाल ही में लोकार्पित किया गया है स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए गए इस सेंटर से सिटी बसों का संचालन ट्रैफिक रूट निर्धारित करने के साथ ही यातायात व्यवस्थित करना एवं विषम परिस्थिति में डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम के रूप में संचालित करना अफसरों की मंशा है । यहां मोती महल के एक हिस्से को 6 करोड़ की लागत से रेनोवेट किया गया है वही 24 करोड़ के की लागत से आई टी सेट अप बनाया गया है ।


Conclusion:पूर्व में यहां पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर एवं 3 अन्य सरकारी दफ्तर संचालित होते थे इन्हें खाली कराकर अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है वहीं कंट्रोल कमांड सेंटर को पूरी तरह से शहर के विकास की योजना से जोड़ा जा रहा है जिससे भविष्य में शहर के लोगों के जन कल्याण की योजनाओं को यहीं से संचालित किया जा सके ।
बाइट महीप तेजस्वी... सीईओ स्मार्ट सिटी ग्वालियर
Last Updated :Feb 2, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.