ETV Bharat / state

'नहीं है ऑक्सीजन की कमी इसलिए घट रही पॉजिटिविटी'- सीएम शिवराज

author img

By

Published : May 16, 2021, 1:47 PM IST

Updated : May 16, 2021, 2:31 PM IST

सीएम शिवराज
सीएम शिवराज

कोरोना स्थिति को लेकर सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है. बैठक में सीएम के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं.

ग्वालियर। कोरोना स्थिति को लेकर सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक शुरू कर दी है. बैठक में सीएम के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं. इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में हम सफल रहे हैं. प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 24 पर्सेंट के ऊपर पहुंच गया था, जोकि कल घटकर 10.68 पर्सेंट नीचे आ गया है.


ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं- सीएम

सीएम ने कहा कि 'पॉजिटिव केस की संख्या लगातार कम होती जा रही है. कुछ जिले 5 प्रतिशत के अंदर आ गए हैं. कल 7106 नए पॉजिटिव केस आये और 12 हजार 345 स्वस्थ होकर गए हैं. सीएम ने बताया कि नए केस आने में और स्वस्थ होकर घर जाने में 5 हजार का अंतर है, जो एक सुखद संकेत है. अस्पतालों में व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हैं बिस्तर, ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है.


सीएम ने की लोगों से अपील

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान जनता और विशेषकर ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि 'किल कोरोना अभियान गांव-गांव में चल रहा है. हमारे सर्वे की टीम प्रत्येक घर जा रही है. अगर सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी हो तो कृपया कर छिपाना नहीं तत्काल बताएं, ताकि दवाई का किट दी जा सके, टेस्ट हो सके, और तत्काल उपचार प्रारंभ किया जा सके.

''शिवराज जी आप इस 'नर पिशाच' आकाश दुबे को पहचानते हैं ना'' ?

बैठक में मौजूद हैं ये नेता

उन्होंने कहा कि हल्की बीमारी के बारे में ना बताने पर रोग घातक हो जाता है और इसलिए मेरा निवेदन है कि इलाज के लिए कई योजनाएं हैं. निशुल्क इलाज किया जा रहा है विशेषकर गरीब, निम्न मध्यम और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए मुख्यमंत्री कोविड केयर योजना भी है, इसलिए घबराना नहीं है.' बैठक में सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंह, चिकित्सा मंत्री सहित मंत्रीगण और कोंग्रेस विधायक शामिल हैं.

Last Updated :May 16, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.