FastTag नहीं होने पर टोलकर्मियों ने मांगा टैक्स तो बदमाशों ने बरसा दी गोलियां, CCTV में कैद वारदात

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 11:52 AM IST

firing on toll workers

महाराजपुरा के बरैठा टोल नाका पर टोल(toll tax gwalior) कर्मचारियों के साथ गुंडागर्दी का मामला सामने आया है.टोल के कर्मचारियों ने फास्टैग (FASTAG)ने होने पर कार सवार को रोका और टोल के पैसे मांगे.टोल मांगने पर गुस्साए बदमाशों ने पहले तो कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.पुलिस (CCTV Footage) के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

ग्वालियर(gwalior)। शहर से बाहर टोल टैक्स के पैसे मांगने पर कार सवार बदमाशों ने जमकर हंगामा किया. बदमाश टोल कर्मचारियों को गालियां देने लगे उसके बाद विरोध करने पर दो बदमाशों ने अपनी लाइसेंसी राइफल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.घटना महाराजपुरा के बरैठा टोल की है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही बदमाश हाथों में राइफल लहराते हुए भाग निकले. वहीं पुलिस ने टोल टैक्स बैरियर पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज निकालकर हंगामा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

फायरिंग का CCTV

टोल टैक्स के पैसे मांगने पर हुआ था विवाद

बता दे ग्वालियर-भिंड रोड पर बरैठा टोल टैक्स बैरियर पर ग्वालियर से भिंड की ओर जाने वाली स्कॉर्पियो कार को बरेठा टोल पर कर्मचारी ने रोका.टोल के कर्मचारी ने देखा कि कार पर फास्टैग नहीं है तो उन्होंने टोल के पैसे मांगे, लेकिन कार में सवार बदमाशो ने कहा हमसे टोल मांगेगा, उन्होंने टोल को बंद करवा देने की धमकी दी.वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो उसके साथी भी कार से उतर आए और झगड़ा करने लगे. कुछ ही देर में विवाद हाथापाई में बदल गया.

झगड़े के बाद अचानक होने लगी ताबड़तोड़ फायरिंग

टोल पर अचानक हुई फायरिंग से वहां पर मौजूद अन्य वाहनों के चालक गाड़ियां छोड़कर भागने लगे. बदमाश बेखौफ गोलियां चलाते रहे. आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाने के बाद बदमाश वहां से भाग गए.गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही बदमाश भाग चुके थे. पुलिस ने टोल पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पूरी वारदात CCTV कैमरे की फुटेज में रिकॉर्ड हुई है.

क्लीन इंदौर में फुल वैक्सीनेशन! सभी सीनियर सिटीजन को लगा पहला टीका, आधे से अधिक को लगे दोनों डोज

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान

जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि नीरू कुशवाह भिंड में हत्या के मामले में आरोपी है. हाल ही में वह जेल से छूटा है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर नीरू कुशवाह और उसके अन्य साथियों खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

क्या है फास्टैग (FASTAG) कैसे करता है काम

फास्टैग सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सहित NHAI की पहल है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. एक एक रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग है, जो गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा होता है. ताकि टोल प्लाजा से गुजरने पर वहां लगा सेंसर इसे रीड कर सके. जब फास्टैग लगे वाला व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्स फास्टैग से जुड़े प्रीपेड या बचत खाते से खुद ही कट जाता है.

Last Updated :Jul 28, 2021, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.