ETV Bharat / state

बार एसोसिएशन के सचिव दो महीने बाद फिर बहाल, साधारण सभा की बैठक में हुआ फैसला

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 2:25 PM IST

ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव पवन पाठक को सचिव पद पर फिर से बहाल कर दिया गया है. साधारण सभा की बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया गया था.

Bar Association secretary reinstated in gwalior highcourt
बार एसोसिएशन के सचिव दो महीने बाद फिर बहाल

ग्वालियर। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव पवन पाठक के खिलाफ 4 सितंबर को लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया को अधिवक्ता संघ की साधारण सभा की बैठक में बहुमत के साथ खारिज कर दिया गया. साथ ही पवन पाठक को फिर से सचिव पद की जिम्मेदारी संभालने का दायित्व सौंपा गया है. इसके उलट सचिव पवन पाठक को पद से हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विजेंद्र तोमर ने साधारण सभा के आयोजन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने साथ अभद्रता और कुछ कागजातों को ले जाने का भी आरोप अपने साथी वकीलों पर लगाया है.

बार एसोसिएशन के सचिव दो महीने बाद फिर बहाल

दरअसल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव पवन पाठक के खिलाफ विजेंद्र तोमर ने कुछ साथियों के साथ मिलकर उन्हें पद से हटा दिया था और खुद कार्यकारी सचिव बन गए थे. पवन पाठक के अलावा चार अन्य पदाधिकारियों को भी उनके पद से हटाया गया था. इस निर्णय के खिलाफ साधारण सभा की बैठक में प्रस्ताव पेश किया गया. जिसमें पवन पाठक को सचिव पद पर फिर से बहाल करते हुए अन्य सदस्यों को भी बहाल किया है.

सचिव पद संभालते ही पवन पाठक ने कहा है कि वे आर्थिक रूप से पिछड़े उन वकीलों को ढाई हजार रुपये और दिलवाने की कोशिश करेंगे. जिन्हें कोरोना संक्रमण के दौर में आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कुछ वकीलों को ढाई हजार रुपए की मदद मिल चुकी है. जबकि जिन्हें मदद नहीं मिली है उन्हें एक मुश्त 5 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. उधर विजेंद्र तोमर ने पाठक के खिलाफ एक शिकायती आवेदन भी इंदरगंज थाने में दिया है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.