ETV Bharat / state

अमित शाह के दौरे से पहले 6 अधिकारियों को लीगल नोटिस, धारा 144 लागू, फिर आयोजन कैसे

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 11:03 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट ने मध्यप्रदेश शासन सहित छह लोगों को लीगल नोटिस भेजा है. याचिकाकर्ता ने केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम स्थगित करने की मांग की है, क्योंकि ग्वालियर में धारा 144 लागू है. ऐसे में शाह के कार्यक्रम में इतनी भीड़ कैसे इकठ्ठी हो सकती है. amit shah gwalior visit, section 144 implemented in gwalior, gwalior lawyer sent legal notice to 6 people of officer

amit shah gwalior visit
ग्वालियर दौरे पर अमित शाह

ग्वालियर। देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को ग्वालियर में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है किसान सभा में एक लाख की भीड़ इकट्ठी होने वाली है, लेकिन आम सभा होने से पहले हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट ने मध्यप्रदेश शासन सहित छह लोगों को लीगल नोटिस भेज दिया है. यह लीगल नोटिस कलेक्टर द्वारा जिले में लगाई गई धारा 144 के आदेश का पालन न होने पर भेजा गया है.amit shah gwalior visit, section 144 implemented in gwalior, gwalior lawyer sent legal notice to 6 people of officer

ग्वालियर में धारा 144 लागू: लीगल नोटिस के जरिए तत्काल कार्यक्रम को रद्द करने की मांग रखी गई है. अगर कार्यक्रम रद्द नहीं होता है तो सोमवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिकाकर्ता जनहित याचिका दायर करेंगे. बता दें कि 16 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कार्य दौरा है. इस दौरान मेला ग्राउंड में एक बड़ी आम सभा का आयोजन रखा गया है. इसमें बीजेपी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि एक लाख भीड़ इकट्ठी होने वाली है, लेकिन ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दीपावली के त्योहार को देखकर धारा 144 लागू की है.

शाह से 6 अधिकारियों को लीगल नोटिस

रविवार को ग्वालियर दौरे पर अमित शाह, एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ, सिंधिया ने लिया तैयारियों का जायजा

इतना बड़ा कार्यक्रम कैसे: इसी को लेकर हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट उमेश बोहरे ने मध्यप्रदेश ग्वालियर कलेक्टर सहित 6 लोगों को लीगल नोटिस भेजा है. इस लीगल नोटिस में कहा गया है कि दीपावली के त्योहार को देखकर जिले में कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू की है तो इस बड़े कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन कैसे दे दी. इसका मतलब है कि धारा 144 के नियमों को ताक पर रखा गया है. बता दें रविवार दोपहर को 3 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर आ रहे हैं. जहां वे नवीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद अमित शाह सीधे मेला ग्राउंड स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे. जहां पर आमसभा को संबोधित करेंगे. यहां अमित शाह सीधे सिंधिया के महल जय विलास पैलेस पहुंचेंगे. इस महल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डेढ़ घंटे तक रुकेंगे. अमित शाह की मेहमाननवाजी के लिए सिंधिया और उनका परिवार मौजूद रहेगा.(amit shah gwalior visit) (section 144 implemented in gwalior) (gwalior lawyer sent legal notice to 6 people of officer)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.