ETV Bharat / state

आयुष्मान कार्ड धारक से इलाज के पैसे मांगने पर निजी अस्पताल पर कार्रवाई

author img

By

Published : May 11, 2021, 5:08 PM IST

विभाग को सूचना मिली थी कि आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पताल में होने वाले इलाज में अस्पताल द्वारा एक गरीब व्यक्ति से पैसे जमा करवाए जा रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन के स्पष्ट आदेश दिया है कि किसी भी गरीब का निजी अस्पताल को आयुष्मान योजना के तहत ही इलाज करना है.

Action on private hospital
निजी अस्पताल पर कार्रवाई

ग्वालियर। शहर के के.एम. हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को छापा मारा है. विभाग को सूचना मिली थी कि आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पताल में होने वाले इलाज में अस्पताल द्वारा एक गरीब व्यक्ति से पैसे जमा करवाए जा रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन के स्पष्ट आदेश दिया है कि किसी भी गरीब का निजी अस्पताल को आयुष्मान योजना के तहत ही इलाज करना है.

निजी अस्पताल पर कार्रवाई
  • बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर लापरवाही

स्वास्थ्य विभाग को इस निजी अस्पताल द्वारा एक मरीज के परिजनों से करीब एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि जमा कराने को लेकर शिकायत मिली थी. जिसके बाद CMHO कार्यालय ने अस्पताल पर छापा मारकर कार्रवाई की है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया गया है. इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अस्पताल के पास अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं था. वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज क्वालिफाइड डॉक्टर्स द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं यह भी देखा गया है.

छतरपुर की बेरहम पुलिस! कर्फ्यू में हार्ट पेशेंट को पीटा, हाथ जोड़ता रहा बेचारा

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस दौरान पाया कि यहां आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीज का इलाज निशुल्क नहीं किया जा रहा था, जिसे लेकर CMHO कार्यालय के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है. अस्पताल के प्रबंध निदेशक का कहना है कि जिस मरीज द्वारा आयुष्मान कार्ड से संबंधित शिकायत दर्ज की गई है, उस बारे में उनके पास लिखित में कोई प्रशासन का आदेश नहीं आया था इसलिए विभाग के लोगों ने निजी अस्पताल पर कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.