ETV Bharat / state

पंचायत मंत्री सिसोदिया ने आतंकवादियों से की पूर्व सीएम कमलनाथ की तुलना

author img

By

Published : May 27, 2021, 11:30 AM IST

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना आतंकवादियों से की है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ पर राष्ट्रदोह का केस दर्ज होना चाहिए.

Panchayat and Rural Development Minister Mahendra Singh Sisodia
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

गुना। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना आतंकवादियों से की है. मंत्री ने कहा कि कमलनाथ द्वारा वीडियो के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं से आग लगाने का बयान देना आतंकवादियों जैसा कृत्य है. उनके इस बयान के आधार पर कमलनाथ पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

पंचायत मंत्री ने कहा है कि जिस तरह आतंकवाद विपदा के समय भारत में अराजकता फैलाने का काम करते हैं. उसी तरह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं से कोरोना संक्रमण के दौर में प्रदेश में अशांति का माहौल बनाने का आदेश दिया है. यह राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है.

कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र: बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मियों को मिले नियत मानदेय

कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस के आंकड़े छिपाने के आरोपों पर भी पंचायत मंत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से मौत का सही आंकड़ा लाने की बात कहना चाहिए. इन प्रदेशों में कोरोना चरम पर है और यहां मौत का आंकड़ा छिपाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.