ETV Bharat / state

शिवराज के मंत्री ने 'झूठ बोलने वाले CMO' का किया सम्मान, कांग्रेस बोली- धन्यवाद नेताजी आपसे यही उम्मीद थी

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 10:24 AM IST

गुना प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां नजर आईं, प्रभारी मंत्री ने CMO से कुछ जानकारी लेनी चाही, जिसका सही जवाब CMO इशांक धाकड़ नहीं दे पाए. इस पर प्रभारी मंत्री नाराज हो गए. उन्होंने एक माला मंगवाकर CMO को पहना दी. इसके बाद हाथ जोड़कर बोले- "आपका हार्दिक स्वागत है. झूठ बोलने के लिए." उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने के संबंध में कलेक्टर को भी निर्देश दिए. (MP energy minister) (Pradyuman Singh Tomar welcomed Guna Nagar palika CMO) ( Guna Congress leader lakshman singh Tweet) (Congress leader lakshman singh Tweet thank you minister JI)

Pradyuman Singh welcomed Guna Nagar palika CMO
झूठ बोलने पर CMO का मंत्री ने किया सम्मान

गुना। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार सुबह जिले के प्रवास पर पहुंचे, यहां उन्होंने नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण किया तो विभाग की पोल खुल गई. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने CMO को सही जानकारी नहीं पर माला पहनाकर नाराजगी जाहिर की. माला पहनाते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि, झूठ बोलने के लिए आपका स्वागत किया जा रहा है. इस मामले को लेकर लक्ष्मण सिंह ने तंज कसते हुए भाजपा को घेरने की कोशिश की है.

झूठ बोलने पर CMO का मंत्री ने किया सम्मान

माला पहना कर स्वागत: प्रभारी मंत्री के इस अंदाज का कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने स्वागत किया है. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "गुना के प्रभारी मंत्री ने झूठ बोलने पर एक अधिकारी को माला पहना कर उसका स्वागत किया. कांग्रेस हमेशा से कहती आ रही है कि भाजपा झूठ बोलती है. धन्यवाद मंत्री जी,आपने हमारे कथन पर मोहर लगा दी."

  • गुना के प्रभारी मंत्री ने झूठ बोलने पर एक अधिकारी को माला पहना कर उसका स्वागत किया।कांग्रेस हमेशा से कहती आ रही है कि भाजपा झूठ बोलती है।धन्यवाद मंत्रीजी,आपने हमारे कथन पर मोहर लगा दी। @INCMP

    — lakshman singh (@laxmanragho) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Pradyuman Singh Misbehave Video भाजपा पार्षदों ने अपने ही मंत्री को कोसा, प्रद्युम्न सिंह तोमर से अभद्रता का वीडियो वायरल

अस्पताल का औचक निरीक्षण: प्रभारी मंत्री तोमर बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, यहां सबसे पहले उन्होंने सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां अस्पताल में जरूरी व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश प्रबंधन को दिए. उन्होंने वार्डों सहित मेडिकल स्टोर, ट्रामा सेंटर, मैटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया. अस्पताल में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. साथ ही सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.