ETV Bharat / state

Congress MLA लक्ष्मण सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फिर दी सलाह, दलालों से बचकर रहें

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 12:12 PM IST

Laxman Singh advised Mallikarjun Kharge
Congress MLA लक्ष्मण सिंह ने खड़गे को फिर दी सलाह

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक लक्ष्मण सिंह (MP Congress MLA Laxman Singh) ने एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सलाह दी है. लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सलाह देते हुए दलालों से बचने की नसीहत दी है. बता दें कि लक्ष्मण सिंह पार्टी के अंदर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. कई बार उनके बयान चर्चाओं में रहते हैं, जो विपक्षी दलों के लिए बैठे बिठाए मुद्दा दे जाते हैं. (MP Congress MLA Laxman Singh) (Laxman Singh advised party president) (Laxman Singh advised Mallikarjun Kharge) (Stay away from touts)

गुना। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई व गुना जिले के चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने फिर पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से अपने मन की बात कही है. लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि खड़गे जी को बधाई. आशा करते हैं कि परिणाम देने वालों को पुरस्कृत करेंगे और दलालों को जवाबदारी नहीं देंगे. तभी पार्टी सत्ता में आएगी.

Laxman Singh advised Mallikarjun Kharge
Congress MLA लक्ष्मण सिंह ने खड़गे को फिर दी सलाह

लगातार कर रहे हैं बयानबाजी : एमएलए लक्ष्मण सिंह ने जमीनी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की सलाह भी खड़गे को दी है. विघायक लक्ष्मण सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की है कि पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाए. जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के दौरान और उससे पहले भी लक्ष्मण सिंह ने लगातार बयानबाजी की है.

Laxman Singh advised Mallikarjun Kharge
Congress MLA लक्ष्मण सिंह ने खड़गे को फिर दी सलाह

कांग्रेस विधायक Laxman Singh ने भाजपा नेता पर ली चुटकी, Digvijay Singh ने कहा बहुत खूब छोटे साहब

राम रहीम पर टिप्पणी : लक्ष्मण सिंह ने राम रहीम के खिलाफ भी टिप्पणी की है. उन्होंने राम रहीम की जमानत पर भी एतराज जताया है. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा -डेरा सच्चा या "गंदा"सौदा के बाबा गुरमीत राम रहीम जैसे अपराधी को चुनाव के पहले पैरोल पर छोड़ना अनुचित है. जो नेता इसका आशिर्वाद लेने गए हैं, जनता से आग्रह है, उन्हें अवश्य हराएं. "घटिया"राजनीति पर विराम लगना चाहिए. (MP Congress MLA Laxman Singh) (Laxman Singh advised party president) (Laxman Singh advised Mallikarjun Kharge)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.