ETV Bharat / state

Guna News: पत्रकारों से क्यों बोले गुना कलेक्टर "मैं भी इंसान हूं, मुझे भी नींद आती है, काम करने की भी एक सीमा होती है"

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 12:06 PM IST

not receiving call in late night Guna Collector told
पत्रकारों से बोले गुना कलेक्टर "मैं भी इंसान हूं, मुझे भी नींद आती है

"मैं भी इंसान हूं, मुझे भी नींद आती है, कलेक्टर भी इंसान है, उसकी भी काम करने की भी एक सीमा होती है." ये बातें गुना कलेक्टर तरुण राठी ने भावुक होकर पत्रकारों से कही. दरअसल, प्रेस वार्ता में जब पत्रकारों ने कलेक्टर से कहा कि आप फोन रिसीव नहीं करते. इसके जवाब में कलेक्टर ने ये नसीहत दी. पत्रकारों व कलेक्टर के बीच हुआ ये संवाद अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

पत्रकारों से बोले गुना कलेक्टर "मैं भी इंसान हूं, मुझे भी नींद आती है

गुना। कलेक्टर तरुण राठी से सवाल करते हुए एक पत्रकार ने पूछ लिया कि "आप फोन क्यों नहीं उठाते". सवाल का जवाब देते हुए कलेक्टर तरुण राठी ने कहा "क्या मैं फोन ही अटेंड करता रहूंगा. रात को नींद भी आती है. आखिर हम भी तो Human Being (इंसान) हैं, ये तो आपको मानना होगा. हर इंसान की एक लिमिट होती है". कलेक्टर तरुण राठी ने भावुक लहजे में कहा कि फोन उठाने की लिमिटेशन है. दरअसल, एक पत्रकार ने कलेक्टर से सवाल किया था कि आखिर वे रात में फोन क्यों नहीं उठाते.

नंबर ब्लैक लिस्ट में क्यों डाला : इसी दौरान दूसरे पत्रकार ने कहा कि आपने मेरा मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है. इसका जवाब भी कलेक्टर ने दिया. दरअसल, कलेक्टर तरुण राठी पुलिस अधीक्षक विजय खत्री के साथ विधानसभा चुनाव आचार संहिता को लेकर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे. इसी दौरान एक अखबार के पत्रकार ने कलेक्टर पर आरोप लगा दिया कि उसका नंबर ब्लैक लिस्ट की सूची में रखा है. पत्रकार ने कलेक्टर के सामने फोन लगाकर स्पीकर मोड पर मोबाइल को माइक के सामने रख दिया, आवाज़ गूंजने लगी. जिसे देखकर कलेक्टर और एसपी हंसने लगे. पत्रकार और कलेक्टर के बीच संवाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गुना जिले की ये खबरें भी पढ़ें...

जिले में धारा 144 लागू : विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 17 नवंबर को मतदान की तारीख तय की गई है. कलेक्टर तरुण राठी ने बताया कि जिले में 1092 पोलिंग बूथ स्थापित किये गए हैं. इसमें से 823 शहरी व 269 ग्रामीण इलाकों में हैं. जिले में 24186 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है. जिले की चार विधानसभा सीटों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 484251 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 449888 है, कुल मतदाता 934157 हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 18 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.