ETV Bharat / state

वन अपराधी के साथ सामने आई तस्वीरों पर भाजपा ने दिग्विजय परिवार को घेरा

author img

By

Published : May 17, 2022, 1:32 PM IST

MP में वन अपराधियों को लेकर राजनीति में उफान है. यहां हर रोज राजनेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कल कांग्रेस तो आज बीजेपी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय को घेरा है. अकेले दिग्विजय नहीं बल्की अब तो पूरे परिवार को लपेटे में लिया जा रहा है. ताजा तस्वीर वन अपराध में लिप्त मंगल सिंह गुर्जर की दिग्विजय सिंह के परिवार के साथ सामने आई है. बीजेपी ने इस पर तंज कसा तो कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर भाजपाईयों की खिंचाई करते हुए तस्वीरे डालीं.

digvijay singh pictures viral with forest criminal
वन माफिया के साथ दिग्विजय सिंह की तस्वीरें वायरल

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में शिकारियों की गोलियों का शिकार बने तीन पुलिस जवानों के मामले के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. वन अपराध में लिप्त मंगल सिंह गुर्जर की दिग्विजय सिह के परिवार के साथ सामने आई तस्वीरों पर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को घेरा है. ज्ञात हो कि गुना जिले के आरोन के जंगल में काले हिरण और मोर का शिकार करने वाले अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान शहीद हुए थे, वहीं एक अपराधी भी मारा गया था. उसके बाद पुलिस मुठभेड़ में भी एक मारा गया. यह दोनों अपराधी राधोगढ़ क्षेत्र के थे. इसी के बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हुए.

  • मै नाबालिग और बच्चो के कंधे पर राजनैतिक वार नहीं करता @digvijaya_28 साहब इसलिए आपकी तीसरी पीढ़ी से घुलते मिलते या मिठाई खिलाते इन अपराधियों के चित्र नही डाल रहा हूं।
    आपके परिजन ही मुझे भरपूर चित्र भेज रहे हैं परंतु मै मर्यादित हूं उम्मीद करता हूं कि @JVSinghINC भी पालन करेंगे। pic.twitter.com/NOuxVhyJGP

    — Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) May 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिग्विजय परिवार पर हमला: भाजपा ने वन अपराध में शामिल मंगल सिंह गुर्जर को लेकर दिग्विजय सिंह के परिवार पर हमले तेज कर दिए हैं. मंगल सिंह की दिग्विजय सिंह के अलावा उनके बेटे जयवर्धन, छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें सामने आई हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी ने तो राघोगढ़ क्षेत्र के संगठित अपराधों को लेकर दिग्विजय सिंह के परिवार को ही घेरा है. उनका कहना है कि, संगठित अपराध करने वालों को राघोगढ़ से संरक्षण मिलता है. मंगल सिंह गुर्जर के अपराध का उन्होंने उदाहरण भी दिया है.

  • यहाँ तक मंगल सिंह गुर्जर की बात है वो उस समय भोपाल थे उनके साक्ष्य आपको भेज रहा हूँ। और मुकदमा कोर्ट में है कोर्ट न्याय करेगा।
    बाकी इस केस कातिलों के संरक्षकों को बचाने की आपकी कोशिश निंदनीय है। pic.twitter.com/rwMoJNJnzN

    — Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) May 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसका जवाब पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने दिया है और साथ ही कुछ दस्तावेज भी ट्वीट किये और बताया की अपराध की तारीख को मंगल सिंह भोपाल में था और लिखा है, यहां तक मंगल सिंह गुर्जर की बात है वो उस समय भोपाल थे उनके साक्ष्य आपको भेज रहा हूं और मुकदमा कोर्ट में है कोर्ट न्याय करेगा. इसके साथ ही जयवर्धन का कहना है कि पुलिस जवानों की हत्या करने वाले तो भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. भाजपा नेताओं में दम हो तो ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करें.

Jaivardhan singh pictures viral with criminal
जयवर्धन सिंह की वायरल तस्वीर
mp politicians criminals connection
राजनेताओं का माफिया कनेक्शन वायरल

ज्ञात हो कि मंगल सिंह पर जनवरी 2022 में वन अपराध का एक मामला दर्ज हुआ था. राघोगढ़ के खातीबाड़ा के जंगल में बीट ईसाटोड़ा के वन क्षेत्र में टेक्टर से जोत किए जाने की सूचना मिली थी. जब वन विभाग का अमला पहुंचा तो मंगल सिंह ने अपने साथियों के साथ सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की थी और कर्मचारियों केा बंधक भी बनाकर रखा था. साथ ही दोबारा जंगल में आने पर हाथ पैर काटने की धमकी दी थी। इसी मंगल सिंह की तस्वीरों पर सियासत गर्माई हुई है.--आईएएनएस

(digvijay singh pictures viral with forest criminal) (Jaivardhan singh pictures viral with criminal) (mp politicians criminals connection)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.