ETV Bharat / state

बहन के सपने को भाई ने किया साकार, हेलीकॉप्टर से किया ससुराल विदा

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 7:27 AM IST

एक भाई ने अपनी बहन की इच्छा को पूरा करते हुए उसे हेलीकॉप्टर से विदा किया है. बहन के इस सपने को पूरा करने के लिए भाई ने बचपन से पैसे जोड़ना शुरू किए थे. भाई-बहन के प्रेम की यह कहानी म्याना कस्बे से सामने आयी है.

-brother-sent-sister-in-laws-by-helicopter
बहन के सपने को भाई ने दिए पंख

गुना। एक भाई ने अपने उस संकल्प को पूरा कर दिया, जो बहन की इच्छा के बाद उसने बचपन में लिया था. बहन की शादी होने के बाद पंकज भदौरिया ने विदाई के बाद बहन पूजा भदौरिया को हेलीकॉप्टर के जरिए जीवनसाथी के घर भेजा. भाई-बहन के प्रेम की यह दास्तां जिले के म्याना कस्बे से सामने आयी है.

यहां रहने वाली पूजा भदौरिया को शादी के बाद हेलीकॉप्टर में बैठाकर विदा किया गया. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी उमड़ी. दोनों के पिता राजेन्द्र भदौरिया के लिए आज का दिन कई मायनों में खास रहा, क्योंकि एक तरफ उनकी बेटी वैवाहिक बंधन में बंधकर अपने जीवनसाथी के घर जा रही थी, तो वहीं दूसरी ओर उनके बेटे ने अपनी बहन के प्रति प्रेम की एक अमिट दास्तान लिख डाली.

बहन के सपने को भाई ने किया साकार

बचपन में लिया था संकल्प

पिता का कहना है कि दोनों भाई-बहन में काफी प्यार है. बचपन में बहन ने हेलीकॉप्टर की सवारी करने की इच्छा जाहिर की थी. बहन की इस इच्छा को भाई पंकज ने पूरा करने का संकल्प लिया और आखिकार उसे पूरा भी कर दिया. इसके लिए पंकज ने बचपन से ही पैसा जोड़ना शुरू कर दिया था.

बहन के सपने को पूरा किया

जब बहन की शादी हुई तो सात फेरों के बाद बहन पूजा को हेलीकॉप्टर की सवारी करा दी. इसके लिए पंकज ने प्रशासन से हेलीकॉप्टर की परमिशन ली और सात लाख रुपए से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर बहन के सपने को पूरा कर दिया. इसके साथ ही पूजा हेलीकॉप्टर में बैठकर अशोकनगर जिले के भूराखेडी गांव स्थित अपनी ससुराल पुहंच गई.

Intro:बातों ही बातों में एक दिन बहन ने अपने भाई से हेलीकाप्टर में घूमने की इच्छा जताई। मजाक में कही गई इस बात को बहन तो भूल गई, लेकिन भाई ने उसकी इस इच्छा को अपना संकल्प बना लिया। बहन की शादी तय हुई, तो भाई ने तय किया वह अपनी बहन की विदाई हेलीकाप्टर से करेगा। भाई-बहन के प्रेम की कभी न भूलने वाली यह दास्तान म्याना कस्बे में सामने आई है। जहां रहने वाली पूजा भदौरिया हेलीकाप्टर में बैठकर अपने पिया के घर रवाना हुई। हेलीकाप्टर से एक बेटी की विदाई को देखने को लिए पूरा म्याना कस्बा हेलीपेड पर उमड पडा और लोग यह कहते नजर आए, कि भाई-बहन के बीच प्रेम हो तो ऐसा। Body:एक पिता के रूप में म्याना कस्बे में रहने वाले राजेन्द्र भदौरिया के लिए आज का दिन कई मायनों में खास था। एक तरफ उनकी बेटी वैवाहिक बंधन में बंधकर अपने पिया के घर जा रही थी, तो वहीं दूसरी ओर उनके बेटे ने अपनी बहन के प्रति अगाध प्रेम की एक अमिट दास्तान लिख डाली। राजेन्द्र बताते हैं कि शुरू से ही उनकी बेटी पूजा अपने भाई पंकज से खास लगाव रखती थी। एक दिन उसने बातों ही बातों में अपने भाई से हेलीकाप्टर में घूमने की इच्छा जता दी। राजेन्द्र बताते हैं पूजा तो खुद यह बात कहकर भूल गई, लेकिन पंकज ने अपनी बहन की इस इच्छा को अपना लक्ष्य बना लिया। उसने पैसे जोडना शुरू किए और जब बहन की विदाई का दिन आया, तो उसने दिल्ली जाकर सात लाख रूपए में हेलीकाप्टर भी बुक करा दिया। Conclusion:इसके लिए बकायदा उसने प्रशासन से परमिशन भी ली और आज पूजा अपने पिया के साथ हेलीकाफ्टर में बैठकर अशोकनगर जिले के भूराखेडी गांव स्थित अपनी ससुराल में पहुंच गई। 
Last Updated :Dec 13, 2019, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.