ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण बढ़ने से प्रशासन की बढ़ी चिंता, अब बाजार में बरती जा रही सख्ती

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 12:55 AM IST

गुना जिले मे कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, और इसी के चलते प्रशासन अब और सख्ती दिखा रहा है, ऐसे में नगर पालिका और पुलिस की टीम बिना मास्क के घूमने वालों के लगातार चालान काट रही है.

Fines on people without masks in the fold
गुना में बिना मास्क के लोगों पर जुर्माना

गुना। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. पिछले दो दिनों से रोजाना 11-11 मरीज सामने आ रहे हैं. जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भी नवंबर और दिसंबर में मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जता चुके हैं. और बाजारों में सख्ती बरतने के लिए निर्देश दे चुके हैं, ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. इसी उद्देश्य को लेकर नगरपालिका परिषद को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह बाजार में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई करें.

वहीं नगरपालिका का एक अमला बाजार में भी घूमेगा, जहां बिना मास्क के बैठने वाले दुकानदारों के चालान बनाए जाएंगे. शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय पर नपा अमले ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की. पुलिस लाइन से उपलब्ध फोर्स ने नपा अमले का सहयोग किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों के चालान बनाए गए जो कोरोना संक्रमण से बेखबर बिना मास्क बाजार में निकले थे. इन सभी को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा बिना मास्क बाजार में दिखे तो जुर्माना बड़ा लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.