ETV Bharat / state

ग्रामीणों के लिए नासूर बना अवैध खनन, जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 1:08 PM IST

Bad road
खराब सड़क

डिंडौरी जिले के ग्राम पंचायत खरगहना में रेत का अवैध उत्खनन ग्रामीणों के लिए नासूर बन गया है. जिसके चलते गांव की कच्ची सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिंडौरी। जिले के बजाग जनपद की खरगहना ग्राम पंचायत में अवैध रेत खनन ग्रामीणों के लिए नासूर बन गया है. जहां बार-बार मना करने के बाद भी ट्रैक्टर मालिक नदी से रेत खनन कर गांव की कच्ची सड़क से चलकर नदी किनारे पहुंच रहे हैं, जिसके चलते सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से रेत माफिया पर कार्रवाई के साथ-साथ सड़क बनाने की मांग की है.

अवैध खनन से रास्ता हुआ खराब

सड़क पर पैदल चलना दूभर

अवैध खनन के चलते आलम ये है कि गांव से शहर अगर किसी ग्रामीण को जाना है तो वह नहीं जा पा रहा है क्योंकि कार, बाइक और साइकिल तो दूर इस रास्ते पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है. खरगहना से कोडिया गांव तक लगभग 2 किलोमीटर कच्ची पीडब्ल्यूडी की सड़क है. इस सड़क से ग्रामीण खरगहना होते हुए डिंडौरी अपने काम से जाते थे, लेकिन जब से बारिश का दौर शुरू हुआ है और नर्मदा में रेत आई है, तभी से गांव में ट्रैक्टर मालिकों की नजर रेत पर पड़ी है.

Illegal sand dump
अवैध रेत डंप

ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप

रेत को नर्मदा नदी से निकालने के लिए आधा दर्जन ट्रैक्टर खरगहना से कोडिया गांव तक कच्चे रास्ते से पहुंचते हैं, जहां से रोजाना ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता था, ग्रामीणों का आरोप है कि जब से अवैध रेत खनन हो रहा है, तभी से कच्ची सड़क चलने लायक भी नहीं बची. खरगहना से कोडिया गांव तक सड़क लगभग दो किलोमीटर लंबी है, जहां कई जगहों पर खाई बन गई है. अब ट्रैक्टर भी उस मार्ग से नहीं निकल पा रहे हैं.

Narmada Ghat
नर्मदा घाट

कई जगह किया गया है अवैध रेत डंप

नर्मदा नदी से रेत निकालने के बाद ट्रैक्टर चालक नदी किनारे ही बड़ी मात्रा में रेत को बेचने के लिए डंप करके रखे हैं. कोडिया गांव की तरफ जाते समय कई ऐसी जगह मिलेगी, जहां अवैध रेत डंप किया गया है. वहीं नर्मदा नदी से रेत निकाल रहे ट्रैक्टर चालकों को पुलिस के आने की सूचना मिली तो ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में भागते नजर आए.

Last Updated :Jul 29, 2020, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.