ETV Bharat / state

डिंडौरी में शौचालय घोटाला, रोजगार सहायक की सेवा समाप्त, जांच जारी

author img

By

Published : May 24, 2020, 1:37 PM IST

fraud in toilet construction
शौचालय निर्माण में घोटाला

डिंडौरी में शौचालय निर्माण में घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसके दोषी रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई है. पीड़ित ने कुछ अधिकारियों पर भी धमकी देने का आरोप लगाया है.

डिंडौरी। अमरपुर विकास खंड की खरगहना ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसका खुलासा हितग्राही ने दस्तावेजों के साथ किया है. खुलासे के बाद जहां जनपद से लेकर जिला पंचायत तक में हड़कंप मचा है तो वहीं अब हितग्राही को उसके गांव में ही जिला पंचायत के अधिकारी धमकी दे रहे हैं. ऐसे में हितग्राही ने इसकी शिकायत अमरपुर चौकी सहित कलेक्टर से भी की है.

शौचालय निर्माण में घोटाला

खरगहना में शौचालय निर्माण के लिए सेवकराम का नाम आया था, पर ग्राम पंचायत से शौचालय निर्माण के लिए उसे राशि नहीं मिली, जब उसने तस्दीक कि तो पता चला कि दस्तावेज में सेवकराम का नाम था, लेकिन रोजगार सहायक कृष्ण कुमार सिंह ने अपने भाई माखन सिंह के साथ मिलकर राशि निकाल ली. इस बात की लिखित शिकायत सेवकराम ने अमरपुर जनपद सीईओ से की, जिसकी जांच में रोजगार सहायक, पंचायत सचिव और सरपंच के खिलाफ शौचालय निर्माण के लिए जारी की गई राशि वसूलने को लेकर मामला दर्ज किया गया.

जिला समन्वयक से मिल रही धमकी
सेवकराम ने बताया कि उसे स्वच्छ भारत मिशन डिंडौरी की जिला समन्वयक संगीता सोनी शिकायत वापस लेने के लिए धमका रही हैं, हितग्राही का आरोप है कि संगीता सोनी ने उनके गांव में आकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और जब वह नहीं माना तो उसे धमकी दी गई कि उसका गरीबी रेखा कार्ड निरस्त करवा दिया जाएगा, राशन कार्ड, बिजली बिल कनेक्शन हटवा दिया जाएगा. उसने बताया कि जिला समन्वयक ने उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया है.

झूठे हैं आरोप
इस पूरे मामले में जब समन्वयक संगीता सोनी से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगाए आरोप झूठे और बेबुनियाद बताया. संगीता सोनी का कहना है कि वह अपने ऑफिसियल विजिट पर हितग्राही सेवकराम के घर गई थीं और उसका शौचालय बनवाने के लिए भी बोली थी. बहरहाल मामला गंभीर है और हितग्राही के आरोप भी संगीन है क्योंकि शौचालय निर्माण राशि की हेरफेर का खुलासा स्वयं हितग्राही ने किया था, जो जांच में सही पाया गया था और दोषी रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.