ETV Bharat / state

जिंदगी बचाने का जोखिम! वैक्सीनेशन के लिए नर्मदा नदी की लहरों से टकरा रहीं महिला स्वास्थ्यकर्मी

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 12:56 PM IST

टीकाकरण अभियान (risk for vaccination campaign) को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी (health workers) अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतरा रहे हैं और अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर दूसरों की जिंदगी बचाने में लगे हैं. अपनी जान हथेली पर लेकर नर्मदा नदी (narmada river) की लहरों से टकराने वाले इन स्वास्थ्यकर्मियों की कर्मनिष्ठा तारीफ के काबिल है, जो लकड़ी से बने नाव के जरिए नदी पार कर रहे हैं.

Health Workers cross Narmada River
नर्मदा नदी पार करने को मजबूर स्वास्थ्यकर्मी

डिंडौरी। आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में महा वैक्सीन अभियान (Maha Vaccine Campaign) को सफल बनाने के लिए कर्मचारी अपने जान की परवाह किए बिना ही नदी-नालों को पार कर दुर्गम स्थानों तक पहुंच रहे हैं. तस्वीरों में ये साफ नजर आ रहा है कि कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की खातिर स्वास्थ्यकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जान जोखिम में डाल रही हैं और लकड़ी की डोंगी के सहारे नर्मदा नदी पार कर रही हैं. मामला विकास खंड के पतरी उड़ान गांव का है, जो नर्मदा और खरमेर नदी से पूरी तरह घिरा हुआ है.

बीजेपी के खिलाफ हल्लाबोल! महंगाई हटाओ महारैली में शामिल होने जयपुर पहुंचे कमलनाथ-दिग्विजय सिंह

लकड़ी की डोंगी में बैठ नदी करते हैं पार

नर्मदा नदी (narmada river) पर कई वर्षों से सैकड़ों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लकड़ी से बने नाव के माध्यम से नदी पार कर रहे हैं. आलम यह है कि लोगों के लिए अब यह खेल जैसा लगने लगा है. गांव में 32 परिवार निवास करते हैं और इस गांव की आबादी 85 के करीब है. स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्पण और त्याग के चलते गांव के 79 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाये जा चुके हैं.

नर्मदा नदी पार करने को मजबूर स्वास्थ्यकर्मी

खुद लकड़ी की डोंगी चला रही महिला

लकड़ी की डोंगी में नर्मदा नदी पार करने के दौरान जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है, बावजूद इसके स्वास्थ्यकर्मी (anganwadi workers) पूरी शिद्दत के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. हैरत की बात तो ये है कि लकड़ी की डोंगी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खुद ही चलाकर नर्मदा नदी पार करती हैं. वैक्सीनेशन के प्रति स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का जज्बा देख अधिकारी भी हैरान हैं और उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.