ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के इस गांव के ग्रामीणों का बड़ा फैसला, यहां शराब पीना और बेचना है मना, देना पड़ेगा जुर्माना

author img

By

Published : May 12, 2022, 6:46 AM IST

मध्य प्रदेश के डिंडौरी के खाम्ही गांव के ग्रामीणों ने शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ग्रामपंचायत में सर्वसम्मति से तय किया गया है कि गांव में पूरी तरह से शराब बंदी रहेगी. यदि कोई भी व्यक्ति शराब बेचता, बनाता या सेवन करता पाया गया तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. युवाओं में नशे की लत और घरेलू हिंसाओं पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने यह फैसला लिया और मुनादी कराकर जागरूक किया.

Liquor ban in Khamhi village of Dindori
डिंडौरी के खाम्ही गांव में शराब बैन

डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी के खाम्ही गांव के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से एक बड़ा फैसला लिया है. ग्राम पंचायत में यह निर्णय हुआ है कि गांव में ना तो कोई शराब पियेगा और ना ही शराब बेचेगा. अगर ऐसा करता कोई पाया गया, तो उस पर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करने की भी बात कही है. ग्रामीणों ने शराब बंदी को लेकर बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है.

डिंडौरी ने खाम्ही में शराब पीना और बेचना अपराध

इस गांव में अब शराब पीना बैन है: डिंडौरी के ग्राम पंचायत खाम्ही के ग्रामीणों ने आम सभा आयोजित कर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शराबबंदी करने का फैसला लिया है. ग्रामीणों की मानें तो पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री जोरों पर है. छोटी-छोटी दुकानों से शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है, जिसके चलते समाज के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. जिससे कई प्रकार के घरेलू हिंसा और अपराधों को बल मिल रहा है.

शराब दुकान सेल्समैन के साथ दबंगो ने की जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

अलग अपराध के लिए अलग जुर्माना राशि: पंचायत के रहवासियों ने समाज में बढ़ रही इस कुरीति को समाप्त करने के लिए ऐलान किया है, कि पंचायत के ग्रामों में जो कोई भी शराब बेचेगा, बनाएगा या उसका सेवन करेगा, उसके लिए जुर्माने की राशि तय कर दी गई है. जिसमें शराब बेचने पर पांच हजार और पीने वाले पर चार हजार का जुर्माना राशि तय की गई है, साथ ही सामाजिक रूप से सजा भी दी जाएगी. ग्रामीणों ने पंचायत में जो फैसला लिया है, उसकी सूचना जिला प्रशासन एवं अन्य जिम्मेदार विभागों को दिए जाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.