ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ की अगर याददाश्त कमजोर हो गई हो तो मैं उन्हें टॉनिक भिजवा दूंगी- ज्योतिप्रकाश धुर्वे

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 9:12 PM IST

प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने ज्योतिप्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में आंदोलन कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान जिलेभर से बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.

BJP organized a statewide movement
बीजेपी ने किया प्रदेशव्यापी आंदोलन

डिंडोरी। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जिला कलेक्टर डिंडोरी का घेराव किया. उन्होंने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्योति प्रकाश ने राजगढ़ जिले में महिला कलेक्टर के द्वारा भाजपा के पदाधिकारी की पिटाई की निंदा की. उन्होंने कहा कि जिस हाथ में तिरंगा था उस व्यक्ति की पिटाई करना कहां तक उचित है. वहीं ज्योति प्रकाश धुर्वे ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी ने किया प्रदेशव्यापी आंदोलन


धुर्वे का आरोप है कि डिंडोरी नगर में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसमें नन्हे सिंह और कटारे परिवार शामिल हैं. वहीं डिंडोरी जिले के सामनपुर विकासखंड में अंडई गांव में खरमेर नदी पर जलाशय बनने के विरोध में हजारों ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों के समर्थन में उतरीं ज्योति प्रकाश धुर्वे ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों के विरोध के बावजूद डेम का निर्माण करवा रही है.


उन्होंने सीएम कमलनाथ को याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव के समय मांगें पूरी करने के वादे को सीएम भूल गए हैं. धुर्वे ने कहा कि कमलनाथ जी की बुढ़ापे में याददाश्त कमजोर हो गई हो तो वे याददाश्त बढ़ाने की टॉनिक भिजवा देगीं.

Intro:एंकर _ डिंडौरी में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश संगठन के निर्देश पर प्रदेश व्यापी आंदोलन कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया।इस दौरान जिले भर से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर महिला नेत्री ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने राजगढ़ जिले में भाजपा नेता की कलेक्टर द्वारा थप्पड़ से पिटाई मामले को निंदनीय बताया और कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला किया।


Body:वि ओ 01 डिंडोरी जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री ज्योति प्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जिला कलेक्टर डिंडोरी का घेराव किया एवं राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से ज्योति प्रकाश ने राजगढ़ जिले में महिला कलेक्टर के द्वारा भाजपा के पदाधिकारी की पिटाई की निंदा करते हुए कहा कि जिस हाथ में तिरंगा था उस व्यक्ति की पिटाई करना कहां तक उचित है वही ज्योति प्रकाश धुर्वे ने जमकर कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल किया। ज्योति प्रकाश धुर्वे का आरोप है कि डिंडोरी नगर में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने अतिक्रमण कर रखा है जिसमें नन्हे सिंह का लॉज और कटारे परिवार शामिल है

वही डिंडोरी जिले के सामनपुर विकासखंड में अंडई गांव में खरमेर नदी पर जलाशय बनने के विरोध में हजारों ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों के समर्थन में उतरी ज्योति प्रकाश धुर्वे ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार किसानों के विरोध के बावजूद डेम का निर्माण करवा रही है। ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने कमलनाथ को कहा कि विधानसभा चुनाव में वोट बैंक की राजनीति में मेहदवानी में कमलनाथ ने कहा था कि हमारे प्रत्याशी को जिताये हम आपकी मांग पूरी करेंगे। ज्योति प्रकाश धुर्वे ने कहा कि अगर कमलनाथ जी की बुढ़ापे में याददाश्त कमजोर हो गई हो तो मैं याददाश्त बढ़ाने की टॉनिक भिजवा दूंगी


Conclusion:बाइट 01 ज्योतिप्रकाश धुर्वे,अध्यक्ष जिला पंचायत डिंडौरी
Last Updated : Jan 24, 2020, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.