यहां नजर आए ये दुर्लभ प्रजाति के चमकदार मेंढक!

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 11:35 AM IST

frog seeing in mp

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में मानसून में पीले रंग के मेंढक देखने को मिले हैं. मेंढकों का पीले रंग और हरकतों ने गांव वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी से 23 किलोमीटर दूर स्थित रकरिया गांव में पीले रंग के मेंढकों का झूंड देखने को मिला है. मानसून में चमकदार पीले मेंढक (yellow frog) उछल-कूद करते हुए नजर आए. मेंढकों का पीला रंग और हरकत ने गांव वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. गांव में पिछले तीन दिनों से काफी जोरदार बारिश हुई थी, जिसके बाद मेंढकों का यह झुंड दिखा. गांव वाले हैरान हैं क्योंकि पीले रंग का मेंढक उन्होंने पहली बार देखे हैं.

frog seeing in mp
एमपी में दिखा पीले रंगा का मेंढक

लोगों को आकर्षित कर रहा पीले रंग का मेंढक

पीले रंग का मेंढक आमतौर पर महाराष्ट्र में ही नजर आते थे. मेंढकों की इस प्रजाति को होपलोब्राटेचस टाइगरिनस के नाम से जाना जाता है. वैसे तो इन्हें झुंड में रहना पसंद नहीं है. यह समुद्री इलाकों के आस-पास ही पाए जाते हैं, लेकिन बीते कुछ सालों से इन्हें आबादी वाले क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है. गांव वालों का कहना है कि अब तक हमने एक ही रंग के मेंढक देखें थे, लेकिन आज पहली बार पीले रंग का मेंढ़क देखा है. यह दुर्लभ प्रजाति के हैं.

सुबह उमस के बाद दोपहर को जमकर बरसे मेघ, किसानों ने ली राहत की सांस

इस प्रजाति के मेंढक जहरीले नहीं होते हैं. ये सिर्फ मेटिंग के लिए इकट्ठा होते हैं. फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को नियंत्रित करने के लिए खेतों के आस-पास इनकी मौजूदगी काफी फायदेमंद बताई जाती है. आमतौर पर यह भूरे रंग से लेकर हल्के हरे रंग में दिखाई देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.