ETV Bharat / state

धार में महिला ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ की शिकायत, पांचीलाल सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 6:05 PM IST

crime news
क्राइम न्यूज

Women Allegations On Congress Leader: धार जिले की धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक पांचिलाल व उनके साथियों पर एक महिला ने जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं.

महिला ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ की शिकायत

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले की धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक पांचिलाल व उनके साथियों पर एक महिला ने जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. जिसमें पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

जान से मारने की दी धमकी: जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर को पीड़िता ने सुसाइड की कोशिश की थी और प्रताड़ित करने वाले में पूर्व विधायक पांचीलाला सहित 6 लोगों पर आरोप लगाए. उसके और पांचीलाल के प्रेम संबंध थे. जिसे उन्होंने कभी लोगों के सामने आने नहीं दिया. न ही कभी मान सम्मान दिया, जब उसने मान सम्मान मांगा तो वह उसे परेशान करने लगा. महिला के दो बच्चे हैं और पति से अलग होने के बाद पांचीलाल ही उक्त महिला व उसके बच्चों को संभालते थे. जब महिला को मकान देने की बात आई तो उसे मना कर दिया और चुप रहने के लिए कहा गया. ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

यहां पढ़ें...

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: बयानों के बाद पुलिस ने महिला के बयानों की जांच की तो पता चला कि 29 नवंबर को पांचीलाल मेड़ा सहित 6 लोगों के मोबाइल से महिला को कॉल किया गया और इनके बीच लगातार बातचीत भी हुई थी. साथ ही यह भी पता चला की महिला और पांचीलाल मेड़ा के बीच संबंध हैं और मेड़ा ने उसे जान से खत्म करने की धमकी दी थी. जांच के बाद पांचीलाल मेड़ा, भीम ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, विजय पाटीदार, कुंदन राजपूत और रोहित सिंगारे के खिलाफ SC/ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated :Dec 10, 2023, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.