ETV Bharat / state

Dhar MP News : पति से फोन पर हुआ झगड़ा, महिला ने 3 बच्चों सहित जहर खाया , दो की मौत, महिला व तीसरी बच्ची की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 6:34 AM IST

धार जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पति-पत्नी के झगड़े ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली. घरेलू कलह को लेकर महिला ने चूहामार दवा खुद और अपने बच्चों को पिला दी. इससे दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. महिला और उसकी तीसरी बच्ची का इलाज रतलाम के जिला चिकित्सालय में चल रहा है. (Woman dreadful step in domestic dispute) (Woman give poison to her three children) (Death of two innocent children) (Woman and third child serious)

Woman give poison to her three children
महिला ने तीन बच्चों को जहर पिलाकर खुद भी पीया

धार। घरेलू कलह में एक महिला ने इतना खौफनाक कदम उठाया कि सुनकर रूह कांप जाएगी. पति से झगड़े के बाद महिला ने चूहामार दवा खुद पी ली और अपने तीन बच्चों को पिला दी. इससे दो मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया. महिला और एक बच्ची की हालत गभीर है. दोनों रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती हैं. यह दिल दहला देने वाली घटना धार जिले के बदनावर के कोद गांव की है. बताया जाता है कि महिला का पति से फोन पर झगड़ा हुआ. इसके बाद महिला ने ये कदम उठाया.

महिला ने तीन बच्चों को जहर पिलाकर खुद भी पीया

गंभीर हालत में बदनावर से रतलाम रेफर किया : कोद निवासी ममता पति संतोष सिंदल ने गुरुवार दोपहर 12 बजे बेटी साक्षी (8), प्राची उर्फ परी (7) और बेटे कुणाल ( 3 ) को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया और खुद भी पी लिया. कुछ देर बाद महिला और बच्चों को उल्टियां होने लगीं. ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए बदनावर लेकर आए. गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रतलाम रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान प्राची ने दम तोड़ दिया. इसके बाद शाम 6 बजे साक्षी और कुणाल को इंदौर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में कुणाल की भी मौत हो गई. ममता और साक्षी का जिला अस्पताल रतलाम में इलाज चल यहा है

आर्थिक तंगी के कारण बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं करा पाने से दुखी दंपती ने जहर खाया, हालत स्थिर

महिला का पति जयपुर में ड्राइवरी करता है : महिला का पति संतोष बीते 15 दिनों से जयपुर में नौकरी कर रहा है. ममता का पति वहां ट्रैक्टर चलाता है. संतोष के बड़े भाई दिलीप ने बताया कि ममता का मायका आलोट में है. बच्चों की दादी प्रेमबाई ने बताया कि उसका लड़का संतोष बाहर नौकरी कर रहा है. बच्चे उनकी बहू के पास अलग मकान में रहते हैं. इस मामले में धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया " गुरुवार को महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ चूहे मारने वाली दवाई पी ली. उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि मां और एक बेटी का उपचार चल रहा है." (Woman dreadful step in domestic dispute) (Woman give poison to her three children) (Death of two innocent children) (Woman and third child serious)

Last Updated : Jul 2, 2022, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.