ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय का दावा, दिसंबर तक देश के 130 करोड़ लोगों को लग जाएगी वैक्सीन

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 3:37 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिसंबर तक देश की पूरी जनता को वैक्सीन लग जाने का दावा किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वैक्सीन का उत्पादन तेजी से हो रहा है और दिसंबर तक 130 करोड़ जनता को वैक्सीन लगा दी जाएगी.

Kailash Vijayvargiya claims 130 crore people of the country will get the vaccine by December
कैलाश विजयवर्गीय का दावा, दिसंबर तक देश के 130 करोड़ लोगों को लग जाएगी वैक्सीन

धार। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय धार दौरे पर पहुंचे. यहां कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा से मुलाकात की. राहुल गांधी के ट्वीट पर पूछे गए सवाल के बारे में बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि दिसंबर तक पूरे देश को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिसंबर तक देश के 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाएगी.

कैलाश विजयवर्गीय का दावा, दिसंबर तक देश के 130 करोड़ लोगों को लग जाएगी वैक्सीन

राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा था सवाल

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि जुलाई आ गया है लेकिन वैक्सीन नहीं आई. इस ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी जुलाई तक ज्यादातर जनता को वैक्सीनेट करने के लक्ष्य पर सवाल उठाए थे. इसी को लेकर पत्रकारों ने धार पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा था, इसी के जवाब में विजयवर्गीय ने दिसंबर तक देश की 130 करोड़ जनता को वैक्सीन लगाने का दावा किया है.

  • जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।#WhereAreVaccines

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी के वरिष्ठ नेता से की मुलाकात

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा से मुलाकात को कैलाश विजयवर्गीय ने महज पारिवारिक मुलाकात बताया. खबर है कि दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बंद कमरे में चर्चा हुआ है. विक्रम वर्मा के घर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

राहुल ने टीके उपलब्ध नहीं होने का दावा किया, हर्षवर्धन का पलटवार

मंत्री हर्षवर्धन ने भी राहुल पर साधा निशाना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है. हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, अभी कल ही मैंने जुलाई के लिए टीके की उपलब्धता को लेकर तथ्य सामने रखे थे. राहुल गांधी जी की समस्या क्या है? क्या वह समझते नहीं हैं? अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है. कांग्रेस को अपने नेतृत्व में आमूल-चूल बदलाव के बारे में विचार करने की जरूरत है.

धार। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय धार दौरे पर पहुंचे. यहां कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा से मुलाकात की. राहुल गांधी के ट्वीट पर पूछे गए सवाल के बारे में बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि दिसंबर तक पूरे देश को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिसंबर तक देश के 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाएगी.

कैलाश विजयवर्गीय का दावा, दिसंबर तक देश के 130 करोड़ लोगों को लग जाएगी वैक्सीन

राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा था सवाल

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि जुलाई आ गया है लेकिन वैक्सीन नहीं आई. इस ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी जुलाई तक ज्यादातर जनता को वैक्सीनेट करने के लक्ष्य पर सवाल उठाए थे. इसी को लेकर पत्रकारों ने धार पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा था, इसी के जवाब में विजयवर्गीय ने दिसंबर तक देश की 130 करोड़ जनता को वैक्सीन लगाने का दावा किया है.

  • जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।#WhereAreVaccines

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी के वरिष्ठ नेता से की मुलाकात

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा से मुलाकात को कैलाश विजयवर्गीय ने महज पारिवारिक मुलाकात बताया. खबर है कि दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बंद कमरे में चर्चा हुआ है. विक्रम वर्मा के घर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

राहुल ने टीके उपलब्ध नहीं होने का दावा किया, हर्षवर्धन का पलटवार

मंत्री हर्षवर्धन ने भी राहुल पर साधा निशाना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है. हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, अभी कल ही मैंने जुलाई के लिए टीके की उपलब्धता को लेकर तथ्य सामने रखे थे. राहुल गांधी जी की समस्या क्या है? क्या वह समझते नहीं हैं? अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है. कांग्रेस को अपने नेतृत्व में आमूल-चूल बदलाव के बारे में विचार करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.