ETV Bharat / state

mp board 10th Result: धार से हर्ष प्रताप सिंह ने किया टॉप, डॉक्टर बनने का है सपना

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 8:35 PM IST

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें धार के हर्ष प्रताप सिंह ने जिले में टॉप किया है.

Topper Harsh Pratap Singh
टॉपर हर्ष प्रताप सिंह

धार। माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें धार के हर्ष प्रताप सिंह ने जिले में टॉप किया है.

धार से हर्ष प्रताप सिंह ने किया टॉप

हाईस्कूल के रिजल्ट में प्रदेश के 15 छात्रों का हंड्रेड परसेंट रिजल्ट आया है. इसी कड़ी में धार जिले के पीथमपुर पब्लिक स्कूल के छात्र हर्ष प्रताप सिंह ने हंड्रेड परसेंट मार्क्स हासिल कर धार में टॉप किया है. हर्ष के टॉप करने पर छात्र के परिजनों ने भी खुशी जताई है. ईटीवी भारत में चर्चा में हर्ष ने बताया कि वह परीक्षा के दिनों में दिनभर पढ़ाई करते थे. सोशल मीडिया से भी उन्होंने पढ़ाई के दौरान दूरी बना रखी थी. केवल पढ़ाई के लिए जरूरी पड़ने पर ही वह सोशल मीडिया का उपयोग करते थे.

फैमली का मिला फुल सपोर्ट

धार टॉपर हर्ष प्रताप सिंह ने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने उनके परिवारजनों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी उसे भरपूर सहयोग दिया. जिसकी बदौलत हर्ष ने धार जिले का नाम रोशन किया है. हर्ष ने इच्छा जताते हुए कहा कि वे भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

Last Updated : Jul 4, 2020, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.