धार। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले कि कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जाए. जिले में 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
18+ उम्र के युवाओं में उत्साह, 100 लोगों का वैक्सीनेशन
- ये रहेगा प्रतिंधित
जिले में 17 मई तक किसी भी प्रकार की शादी या अन्य आयोजन नहीं हो सकेंगे. पूर्व में जारी अनुमतियां भी रद्द कर दी गई है. वहीं सब्जी मंडियां सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार और गुरुवार को खुलेगी. ठेला व्यापारी भी दो दिन ही फल या सब्जी वितरण कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने जिले भर में 300 डीजे और बैंड बाजों की दुकानों को सील कर दिया है. गार्डन और मांगलिक भवनों के संचालकों को नोटिस जारी कर आदेश का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है. उल्लंघन करने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी.