ETV Bharat / state

बच्चियों की शिक्षा के लिए सराहनीय पहल, रोजाना खुद छात्राओं को लाने-पहुंचाने का काम करते हैं प्राचार्य

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 3:04 PM IST

धार के गुलाटी गांव में शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य ने अनोखी पहल की है. बच्चियों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए खुद प्राचार्य ने उन्हें लाने-पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इससे छात्राएं और उनके परिजन दोनों बेहद खुश हैं.

बच्चियों की शिक्षा के लिए स्कूल प्राचार्य की अनोखी पहल

धार। भारतीय संस्कृति में गुरुओं का दर्जा सबसे ऊंचा माना जाता है. शिक्षक ही होते हैं, जो बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं. एक ऐसे ही शिक्षक हैं धार के रहने वाले शंकरलाल काग, जो छात्राओं के स्कूल तक लाने-पहुंचाने की व्यवस्था खुद ही करते हैं

धार जिले के मनावर विधानसभा क्षेत्र के गुलाटी गांव में स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य शंकरलाल काग खुद छात्राओं को स्कूल से लाने ले जाने का काम करते हैं.

बच्चियों की शिक्षा के लिए स्कूल प्राचार्य की अनोखी पहल


छात्राओं को स्कूल लाने-ले जाने लिए खरीदा वाहन
शिक्षक शंकरलाल काग बताते हैं कि गुलाटी गांव से 3 किलोमीटर दूर टेमरिया गांव है. यहां पहली से चौथी कक्षा में पढ़ने के लिए छात्राएं आती हैं. छात्राएं 3 किलोमीटर चलकर जब स्कूल आती थीं, तो बहुत थक जाती थीं. इससे उनका पढ़ाई में भी मन नहीं लगता था. छात्राओं की इसी परेशानी को दूर करने के लिए मैंने खुद के खर्च पर वाहन खरीदा. प्राचार्य शंकरलाल ने कहा कि वे छात्राओं को रोजाना उनके घर से स्कूल तक लाने और स्कूल से घर तक छोड़ने का काम करते हैं.

छात्राओं को खुश देखकर मिलता है आत्मीय आनंद
उन्होंने बताया कि छात्राओं को वाहन से स्कूल लाने ले जाने का काम शुरू किया है, तब से स्कूल में आने वाली छात्राओं की संख्या भी बढ़ रही है. वहीं छात्राएं अब थकती भी नहीं हैं, जिससे उनका पढ़ाई में भी मन लगता है और वाहन में बैठकर स्कूल आने में छात्राएं बहुत खुश भी होती हैं. वहीं छात्राओं की खुशी देखकर उन्हें भी आत्मीय आनंद मिलता है.


अब नहीं आती स्कूल आने में कोई परेशानी
छात्राओं ने बताया कि पहले हमें पैदल स्कूल आना पड़ता था, जब से सर ने हमारे लिए स्कूल लाने ले जाने की सुविधा के लिए वाहन उपलब्ध कराया है, तब से हमें स्कूल आने में कोई परेशानी नहीं होती और हमें वाहन से स्कूल आने में भी बहुत मजा आता है.


ग्रामीण कर रहे शंकरलाल काग की पहल की सराहना
वहीं शिक्षक शंकरलाल काग का बच्चों के प्रति प्रेम और स्कूल वाहन की सुविधा को लेकर ग्रामीण ने बताया कि ये पहल बहुत अच्छी है. इससे छात्राओं को काफी राहत मिली है.

Intro:3 किलोमीटर दूर से स्कूल आने वाली छात्राओ की परेशानी को दूर करने के लिए शिक्षक ने अपने निजी खर्चे से खरीदा वाहन, शिक्षक खुद छात्राओ को स्कूल लाने ले जाने का करते हैं काम ,अब शिक्षक की इस पहल की चारों तरफ हो रही है चर्चा


Body:धार जिले में एक ऐसा शिक्षक है जिसने छात्राओ को स्कूल लाने ले जाने के लिए स्वयं के खर्चे पर वाहन खरीदा, उसी वाहन से शिक्षक छात्राओ को घर से स्कूल और स्कूल से घर लाने ले जाने का काम स्वयं के खर्च पर करता हैं ,दरअसल हम बात कर रहे हैं धार जिले कि मनावर विधानसभा के ग्राम गुलाटी में स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य शंकरलाल काग की, दरअसल शिक्षक शंकरलाल काग को बच्चों से प्रेम है और उन को पढ़ाने का भी शौक भी है, शिक्षक शंकरलाल काग ने बताया कि ग्राम गुलाटी से 3 किलोमीटर दूर ग्राम टेमरिया है,वहां से पहकी से चौथी कक्षा में पढ़ने के लिए छात्राएं आती है,जब छात्राए 3 किलोमीटर चलकर जब स्कूल आती थी है,तो वह बहुत थक जाती थी, जिससे उनका पढ़ाई में भी मन नहीं लगता था,छात्राओ की इसी परेशानी को दूर करने के लिए मैंने स्वयं के खर्चे पर महिंद्रा का शान वाहन खरीदा जिससे मैं छात्राओ को रोजाना उनके घर से स्कूल तक लाने और स्कूल से घर तक छोड़ने का कार्य स्वयं के खर्च पर करता हूं, जब से मैंने छात्राओ को वाहन से स्कूल लाने ले जाने का काम शुरू किया है तब से स्कूल में आने वाली छात्राओं की संख्या भी बढ़ रही है, वहीं छात्राएं अब थकती भी नहीं है, जिससे उनका पढ़ाई में भी मन लगता है ,और वाहन में बैठकर स्कूल आने में छात्राएं बहुत खुश भी होती है छात्राओ की खुशी देखकर मुझे भी आत्मीय आनंद मिलता है ,वहीं छात्रा रोशनी ओर काजल ने भी बताया कि जब से सर ने हमारे लिए स्कूल लाने ले जाने की सुविधा के लिए वाहन उपलब्ध कराया है ,तब से हमें स्कूल आने में कोई परेशानी नहीं होती और हमें स्कूल वाहन से स्कूल आने में भी बहुत मजा आता है ,वही शिक्षक शंकरलाल काग की बच्चों के प्रति प्रेम और स्कूल वाहन की सुविधा को लेकर ग्रामीण गोपाल ने बताया कि शिक्षक शंकरलाल का कि यह एक अच्छी पहल है इससे छात्राओं को काफी राहत मिली है और उनका भी अब पढ़ाई में काफी मन लग रहा है जिसकी पूरे ग्रामीण सरहाना कर रहे हैं।देखे ये स्पेशल स्टोरी.....


Conclusion:बाइट-01-शंकरलाल काग-शिक्षक- शासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय ग्राम गुलाटी(मनावर)

बाइट-02-रौशनी- छात्रा कक्षा चौथी निवासी ग्राम टेवरिया

बाइट-03-पायल-छात्रा- कक्षा चौथी

बाइट-04-गोपाल सिंह मुवेल-ग्रामीण
Last Updated :Oct 18, 2019, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.