ETV Bharat / state

लोगों से लाखों की ठगी करने वाला फर्जी IPS धराया, कार समेत लाखों रुपये बरामद

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 6:56 AM IST

गिरफ्तार फर्जी आईपीएस

धार जिले के धामनोद में पुलिस ने एक ऐसे सख्श को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईपीएस अफसर बताकर लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है.

धार। खुद को आईपीएस अफसर बताकर ठगी करने वाले आरोपी को धामनोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 9 लाख रुपय कैश, गुजरात आईपीएस ऑफिसर की 2 पुलिस ड्रेस और एक कार के साथ अन्य सामान किया जब्त किया है,
धामनोद पुलिस ने के धामनोद निवासी अनूप जाट का मदद से फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अनूप की इस आरोपी से पहली बार मुलाकात खरगोन जिले के निमरानी में स्थित मोनी बाबा आश्रम में हुई थी, वहां आरोपी ने धामनोद के अनुज जाट को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर गौ सेवा के नाम पर 30 हजार रुपये ऐंठे थे. लेकिन जब गौशाला के रजिस्ट्रेशन के नाम पर दूसरी बार 1 लाख रुपये और ऐठने की योजना बनाई तो अनूप को इस फर्जी अफसर शक हुआ.

लोगों से लाखों की ठगी करने वाला फर्जी IPS धराया, कार समेत लाखों रुपये बरामद
अनूप ने पूरा मामला पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इस फर्जी अफसर को गिरफ्तार किया. इस आरोपी के पास से एक कर्नाटक पासिंग कार जब्त की है उस कार में से पुलिस को कई दस्तावेज, गुजरात पुलिस के आईपीएस अफसर की 2 ड्रेस और 9 लाख रुपये कैश समेत 2 आईफोन मिले हैं.आरोपी का नाम श्यामसुंदर शर्मा है जो कि राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है. फिलहाल धामनोद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Intro:खुद को आई.पी.एस अफसर बताकर ठगी करने वाले आरोपी को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से 9 लाख रुपय कैश ,गुजरात आई.पी.एस ऑफिसर की 2 पुलिस ड्रेस और एक कार के साथ अन्य सामान किया जप्त ,धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र का मामला


Body:खुद को आई.पी.एस अफसर बताकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक आरोपी को धामनोद पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से गिरफ्तार किया है, दरअसल पुलिस की गिरफ्त में खड़ा है नीली शार्ट में आरोपी खुद को गुजरात पुलिस का आई.पी.एस अफसर बताकर लोगों से ठगी करने का काम करता था, जिसे धार जिले के धामनोद निवासी अनूप जाट ने पुलिस की सहायता से इसे सलाखों के पीछे भेजने का साहश किया है धामनोद निवासी अनूप जाट की इस आरोपी से पहली बार मुलाकात खरगोन जिले के निमरानी में स्थित मोनी बाबा आश्रम में हुई ,वहां पर इस फर्जी आई.पी.एस अफसर ने धामनोद निवासी अनुज जाट को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाया और गौ सेवा के नाम पर 30 हजार रुपये ऐंठे, उसके बाद गौशाला के रजिस्ट्रेशन के नाम पर इस फर्जी आईपीएस अफसर ने 1 लाख रुपये और ऐठने की योजना बनाई ,जिसके चलते अनूप जाट को इस फर्जी आई.पी.एस अफसर शंका हूई ,तब अनूप जाट ने पुलिस को इस पूरे मामले से अवगत कराया ,उसके बाद धामनोद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इस फर्जी आई.पी.एस अफसर को आज गिरफ्तार किया पुलिस ने इस फर्जी आई.पी.एस अफसर के पास से एक कर्नाटक पासिंग कर जप्त की है उस कार में से पुलिस को कई दस्तावेज और गुजरात पुलिस के आई.पी.एस अफसर की 2 ड्रेस जप्त की है वहीं पुलिस को कार से 9 लाख रुपये कैश और 2 आईफोन के साथ कई अन्य दस्तावेज हाथ लगे हैं दस्तावेजों में से एक आधार कार्ड भी पुलिस के हाथ लगा है जिसके आधार पर इस आरोपी की पहचान श्यामसुंदर पिता सत्यनारायण शर्मा राजस्थान के अजमेर निवासी के रूप में हुई है फिलहाल धामनोद पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर इससे सख्ती से पूछताछ कर रही है उक्त मामले में जानकारी देते थे धार एस.पी आदित्य प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि धामनोद निवासी अनूप जाट की मदद से इस फर्जी आई.पी.एस अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह आरोपी फर्जी आई.पी.एस अफसर है इसके पास से हमने गुजरात पुलिस के आई.पी.एस अफसर की दो पुलिस ड्रेस और 9 लाख रुपये कैश, एक कार और कई अन्य दस्तावेज जप्त किए हैं हम लगातार इस आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं आगे जो भी जानकारी निकलकर आएगी वह मीडिया के साथ साझा की जाएगी।


Conclusion:स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर जिस तरीके से इस फर्जी आई.पी.एस अफसर को सलाखों के पीछे भेजने का साहस किया है यदि हर कोई इस तरह पुलिस कि मदद लेकर मुजरिमों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करे तो, निश्चित ही इस तरह के ठग आगे किसी भी भोले-भाले इंसान को अपना शिकार नहीं बना पाएंगे, फिलहाल धामनोद पुलिस ने फर्जी आई.पी.एस अफसर को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है

बाइट-01- आदित्य प्रताप सिंह -धार एस.पी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.