ETV Bharat / state

एक मिनट के अंतराल में महिला ने दिए तीन बच्चों को जन्म, जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 7:05 PM IST

जिले के एक निजी अस्पताल में एक महिला ने 3 बच्चों को एक-एक मिनट के अंतराल में जन्म दिया है.

जन्म के बाद डॉक्टर ने सभी बच्चों को स्वस्थ बताया है

देवास। जिले के एक निजी अस्पताल में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है, जहां एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. अच्छी बात ये है की तीनों ही बच्चे स्वस्थ हैं, जिन्हें अभी आईसीयू में रखा गया है. तीनों बच्चों का जन्म एक-एक मिनट के अंतराल में होना बताया गया है.

जन्म के बाद डॉक्टर ने सभी बच्चों को स्वस्थ बताया है

अस्पताल संचालक और प्रसव करवाने वाली लेडी डाक्टर ने इसे एक मुश्किल ऑपरेशन बताते हुए कहा की ऐसे प्रसव को 'ट्रिपलेट' कहा जाता है. प्रसव के बाद सबसे ख़ुशी की बात ये है की जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं. उधर एक साथ जन्मे तीन बच्चों को उत्सुकतापूर्वक देखने को अस्पताल में ही मौजूद लोगों की भीड़ लग गई.

Intro:देवास के निजी हॉस्पिटल में एक महिला ने दिया 3 बच्चे को दिया जन्म...

मक्सी की रहने वाली महिला ने एक साथ 3 स्वस्थ बच्चो को दिया जन्म...

तीनो बच्चो का एक-एक मिनट के अंतराल से जन्म हुआ...तीनो बच्चे लड़के...बच्चो के माता पिता एवं परिजनों मे खुशी की लहर देखने को मिली...

Body:देवास-शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई मक्सी की एक महिला ने आज एक साथ 1-1 मिनिट के अंतराल में 3 बच्चों को जन्म दिया जो जन्म के बाद से स्वस्थ है।आपने सही सूना महिला ने 3 बच्चे जिन्हें हम साधारण भाषा में "तीड़वा" भी कह सकते है, को जन्म दिया । हॉस्पिटल के संचालक और प्रसव करवाने वाली लेडी डाक्टर ने इसे एक टफ़ ऑपरेशन बताते हुए यह भी कहा, कि प्रसव के बाद एक बाद सबसे ख़ुशी की यह रही, कि तीनो ही बच्चे स्वस्थ है,और महिला भी स्वस्थ है । साथ ही डाक्टर ने यह भी बताया, कि तीनो जन्मे बच्चे मेल यानी लड़के है, और तीनो भाई फ़िलहाल स्वस्थ है । उधर एक साथ जन्मे तीन बच्चों को उत्सुकतापूर्वक देखने को अस्पताल में ही मौजूद लोगो की भीड़ सी लग गई।
इसे क़ुदरत का करिश्मा ही कहा जाएगा, कि महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया और वह स्वस्थ भी है......... इसिलए तो कहा जाता है,कि जाको राखे साईयां, मार सके ना कोई...


बाईट 1_ डॉक्टर के.के.धूत_ चाईल्ड स्पेशलिस्ट & संचालक_ विनायक हॉस्पिटल

Conclusion:देवास के निजी हॉस्पिटल में एक महिला ने दिया 3 बच्चे को दिया जन्म...

मक्सी की रहने वाली महिला ने एक साथ 3 स्वस्थ बच्चो को दिया जन्म...

तीनो बच्चो का एक-एक मिनट के अंतराल से जन्म हुआ...तीनो बच्चे लड़के...बच्चो के माता पिता एवं परिजनों मे खुशी की लहर देखने को मिली...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.