ETV Bharat / state

लकड़ी माफिया और अतिक्रमणकारी जंगल को पहुंचा रहे नुकसान

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 9:57 PM IST

देवास के खातेगांव के वन परिक्षेत्र जिनवानी की सबरेंज हीरापूर दक्षिण पूर्व के कक्ष क्रमांक 773 से बड़े पैमाने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है

Encroachment in the Forest Zone of Khategaon of Dewas
लकड़ी माफिया और अतिक्रमणकारी जंगल को पहुंचा रहे नुकसान

देवास। खातेगांव के वन परिक्षेत्र जिनवानी की सबरेंज हीरापूर दक्षिण पूर्व के कक्ष क्रमांक 773 से बड़े पैमाने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. अतिक्रमणकारियों द्वारा सागवान के हरे भरे पेड़ों पर पहले घावटी लगाकर सूखा दिया गया है. उसके बाद काम की लकड़ियों को साथ में ले गए, और बाकी बची लकड़ियों को वहीं जला दी गई.

पत्थरों की पाल बनाकर जगह चिन्हित

वही अतिक्रमणकारियों द्वारा पत्थरों की पाल बनाकर अपनी अपनी जगह को चिन्हित किया गया है. लगभग 25 से 30 एकड़ वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर रहे हैं. हीरापूर वन चौकी के पास ही कक्ष क्रमांक 773 में बड़े पैमाने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा जंगल के पेड़ों को काटा गया है. काम की लकड़ी साथ में ले जाई गई. बाकी बचे पेड़ों के ठूंठो को जंगल में जलाए जा रहा है. वन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

हालांकि जब इस संबंध में डिप्टी रेंजर अशोक दुबे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वहां प्लांटेशन लगाना है. हालांकि डीएफओ देवास ने कहा कि आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में आया है और जांच कराएंगे. दोषियों पर कार्रवाई होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.