Dewas MP Honey Trap आडियो वायरल होने के बाद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पहुंचे कोतवाली, शिकायत की

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 2:30 PM IST

Dewas MP Honey Trap

देवास में हुए बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले लगातार ऑडियो वायरल हो रहे हैं. डॉ.पवन चिलवरिया द्वारा एक ऑडियो वायरल किया गया. इसमें अभिभाषक संघ से जुड़े कुछ लोगों के नाम जोया व पवन चिल्लोरिया द्वारा लिए जा रहे हैं. इसमें पैसे के लेनदेन के साथ लोगों को झांसे में लेकर फंसाने की बातें हैं. इस मामले में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राम प्रसाद सूर्यवंशी ने बुधवार को कोतवाली थाने में एक आवेदन दिया है. इसमें लिखा है कि पवन चिल्लोरिया द्वारा उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. Audio viral, Honey Trap case, Advocate complained police

देवास। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने 2 पेज का आवेदन देकर कोतवाली पुलिस से मानहानि के मुकदमे दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही जोया केस में चल रहे ऑडियो व अन्य संबंधी वायरल दस्तावेजों को लेकर भी सवाल उठाए हैं. अधिवक्ता रामप्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि पवन चिल्लोरिया कानूनी मदद मांगते हुए हमारे पास आया था. फ़रियादी डॉ. पवन ने खोटा काम किया था. इसका समझौता वकील अनुराग शर्मा द्वारा करवा कर उसकी मदद की गई और फिर उसका पैसे का ट्रांजैक्शन उसमें हुआ. इसके बयान हम कोर्ट में दिलवा चुके हैं

Dewas MP Honey Trap बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की आरोपी मोनिशा डेविड 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

पुलिस की मामले की जांच कर रही है : सूर्यवंशी ने आवेदन में लिखा है कि अब डॉ. चिल्लोरिया द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो ऑडियो वायरल कराया जा रहा है, इससे हमारा नाम बदनाम करने की कोशिश है. इसके लिए हम मानहानि का दावा कर उस पर केस करेंगे. बहुचर्चित हनी ट्रैप के केस में कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि डॉ. पवन चिल्लोरिया द्वारा दर्ज कराए गए केस में कुछ वकीलों ने आवेदन दिया है. आवेदन की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.