ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के गेट पर तड़पती रही प्रसूता, फर्श पर ही दिया शिशु को जन्म

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 2:22 PM IST

दतिया जिला अस्पताल की एक और लापरवाही सामने आई है. जहां स्ट्रेचर नहीं मिलने पर एक गर्भवती महिला जमीन पर ही तड़पती रही और जमीन पर ही शिशु को जन्म दिया.

Woman gave birth to a child on the floor
फर्श पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

दतिया। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया के जिला अस्पताल में लापरवाही थमने के बजाय बढ़ता ही जा रही है, अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि मरीजों के लिए स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते एक गर्भवती महिला जमीन पर ही पड़ी तड़पती रही, लेकिन अस्पताल प्रबंधन महिला का हाल जानने की जहमत नहीं उठाई. वहीं प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने जमीन पर ही शिशु को जन्म दिया.

फर्श पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

प्रसव पीड़ा शुरू होने पर गर्भवती महिला जिला अस्पताल पहुंची थी, लेकिन यहां महिला को मेटरनिटी वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला और दर्द से तड़पती महिला अस्पताल परिसर में ही फर्श पर लेट गई. इस दौरान वह काफी देर तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन अस्पताल का कोई स्टाफ तक उसकी सुध नहीं लिया और महिला का दर्द बढ़ता ही जा रहा था, इस दौरान प्रसूता के साथ मौजूद महिलाओं ने जैसे तैसे डिलीवरी कराई और महिला ने फर्श पर ही शिशु को जन्म दिया.

महिला की डिलीवरी के बाद उसे स्ट्रेचर नसीब हुआ और आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अस्पताल में साफ-सफाई भी भगवान भरोसे है, डिलीवरी के बाद महिला को तो अस्पताल के अंदर लेकर चले गए, लेकिन प्रसव के दौरान महिला के शरीर से निकलने वाले खून को साफ नहीं किया गया, जिसे कुत्ते चाट रहे हैं.

गुरुवार को ही अस्पताल की लापरवाही से दो बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया था. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों को शांत कराया और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वसान दिया था.

Last Updated :Aug 3, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.