ETV Bharat / state

अचानक आई बारिश और तूफान ने ली तीन लोगों की जान, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : May 30, 2020, 12:35 AM IST

Three died due to sudden storm in Datia district
अचानक आई बारिश और तूफान ने ली तीन लोगों की जान

दतिया जिले में अचानक आई तेज आंधी और बारिश के चलते लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई. आंधी तूफान इतना तेज था कि शहर के कई पेड़ गिर गए, तूफान ने तीन लोगों की जान भी ले ली. तो वही घंटों तक बिजली गुल रही.

दतिया। जिले में अचानक आई तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई. आंधी तूफान इतना तेज था कि शहर के कई पेड़ गिर गए, तो वही घंटों तक बिजली गुल रही. इतना ही नहीं आंधी तूफान के चलते पेड़ के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद जिले के कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर घायलों का हालचाल भी जाना.

Three died due to sudden storm in Datia district
अचानक आई बारिश और तूफान ने ली तीन लोगों की जान

दरअसल, दतिया जिले में तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. शहर की बिजली कई घंटों तक गुल रही. जिसके बाद जिले के कलेक्टर रोहित सिंह शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सड़क पर उतरे. कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत दुरुस्त करने के आदेश दिए. वही कलेक्टर ने देर रात जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर घायलों का हालचाल जाना. इस दौरान एसडीएम अशोक चौहान, एसीईओ धनंजय मिश्रा , सीएमओ स्वास्थ्य विभाग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

जिले के कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जल्द बिजली ठीक करने के निर्देश दिए. आंधी तूफान के चलते सबसे दुखद पहलू यह रहा कि अलग-अलग ग्रामों में तीन लोगों की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई और कई लोग तूफान की चपेट में आने से घायल हो गये. जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.