ETV Bharat / state

'दतिया में 15 दिनों के अंदर ऑक्सीजन प्लांट बनकर होगा तैयार'

author img

By

Published : May 1, 2021, 9:32 AM IST

MRI and city scan building inaugurated by home minister in datia
दतिया में एमआरआई एवं सिटी स्केन भवन के लोकार्पण करते गृह मंत्री

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दतिया में एक ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो रहा है, जो 15 दिनों के अंदर शुरू होगा. प्लांट में 500 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन का उत्पाद होगा. जिसकी जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है.

दतिया। प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, ऑक्सीजन की कमी से राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों की हताहत होने की खबरें आ रही हैं. इसी बीच राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने एक राहत वाली खबर दी है. उन्होंने कहा है कि दतिया जिले में 15 दिनों के अंदर ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. प्लांट में 500 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन का उत्पाद होगा.

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का होगा निर्माण- गृह मंत्री

कोरोना के इस दौर ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, जिसके चलते मरीजों का जीवन संकट में है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट खोल रही है. ऑक्सीजन का एक प्लांट दतिया में भी लगाया जा रहा है, गृह मंत्री ने जिला अस्पताल में मात्र 15 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण पूरा करने की बात कही है. मध्यप्रदेश सरकार के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट 15 दिनों में बन कर तैयार हो जाएगा. यह प्लांट डीआरडीओ के तहत निर्मित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट में 500 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन का उत्पादन होगा.

ऑक्सीजन के क्षेत्र में दतिया आत्मनिर्भर होगा और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. गृहमंत्री ने ये बातें दतिया जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम का आयोजन 16 करोड़ 17 लाख की लागत से निर्मित 150 बेड का जनरल वार्ड, 40 बेड का निजी वार्ड भवन, एमआरआई और सिटी स्कैन भवन के लोकार्पण के लिए किया गया था. गृह मंत्री ने कहा कि दतिया जिला के लोगों को सिटी स्कैन की सुविधा भी जल्द मिलने लगेगी. उन्होंने इन सभी सौगातों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया.

गृह मंत्री ने की दतिया के कलेक्टर और एसपी की सराहना

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना जैसी विपदा की घड़ी में मां पीताम्बरा की कृपा बनी हुई है. मां की दया से दतिया में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाईयों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने और कोविड गाइडलाइन का पालन कराये जाने के लिए दतिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की रणनीति की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन कराने में हम सभी को सहयोग करना चाहिए. कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस हमें जो सलाह दे, उसका पालन करना है. इसे अनावश्यक ना लें बल्कि पुलिस का सहयोग करें. कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों से अपील करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु सभी लोग मास्क का उपयोग करें, हाथो का सेनेटाईज करें, सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पलाने करें और अनावश्यक घर से न निकलें. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन संग्रहण टैंक का भी निरीक्षण किया.

दतिया: दो मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

रावतपुरा सरकारी इंस्टी्टयूट में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने जिला प्रशासन के अधीन रावतपुरा सरकारी इंस्टी्टयूट में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का भी जायजा लिया. उन्होंने वहां कोरोना के भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. वे मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की चर्चा करते हुए बोले कि किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो उन्हें अवगत कराएं. उन्होंने मरीजों से चर्चा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की और कहा कि वह चिन्ता न करें हिम्मत बनाये रखें शासन, प्रशासन उनके साथ है. उपचार में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जायेगी. इस दौरान गृहमंत्री ने केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डाॅ. हेमंत गौतम से बातें की. उन्होंने डॉक्टर से मरीजों के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस दौरान डाॅ. गौतम ने बताया कि भर्ती मरीजों को गीत एवं संगीत के माघ्यम उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अपर कलेक्टर एके चाॅदिल, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.