Datia CM Helpline दतिया मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन लगाने की सजा जेल, जाने क्यों कलेक्टर ने भेजा 70 साल के बुजुर्ग को सलाखों के पीछे

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 10:11 PM IST

MP Datia Jail for calling Chief Ministers helpline

सिद्ध पीठ मां पीताम्बरा की दतिया से जिला कलेक्टर के तानाशाहीपूर्ण रवैये की खबर आयी है. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. जहां एक ओर जिलाधिकारी पर 70 साल के बुजुर्ग को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन करने पर उसे गुस्से के कारण जेल भेजने का आरोप लग रहा है. वहीं दूसरी ओर कलेक्टर ने बुजुर्ग पर पैसे लेकर शिकायत करने का आरोप लगाया है. मीडिया में खबर फैलने के बाद यह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. (MP Datia Jail for calling Chief Ministers helpline)

दतिया। जिला प्रशासन की तानाशाही का एक वृद्ध शिकार हो गया. जनसुनवाई में गुहार लेकर आये वृद्ध आवेदक को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. उसका दोष सिर्फ इतना था कि उसने एक ही मोबाइल से 70 बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन लगाया था. हेल्पलाइन की सुविधा का लाभ लेने के चक्कर में गुड़ा निवासी राजेन्द्र यादव को जेल भेजना कलेक्टर का तानाशाही रवैया माना जा रहा है. यदि कोई व्यक्ति की कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई नहीं हो सकती तो वह 70 नहीं 100 बार सीएम हेल्पलाइन लगाए यह उसका मौलिक अधिकार है. (MP CM Helpline Datia Jail Collector) (MP Datia Jail for calling Chief Ministers helpline)

दतिया मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन लगाने की सजा जेल

महिला अपराधों पर गंभीर नहीं मध्यप्रदेश की पुलिस, महिला पहुंची जनसुनवाई में

जाने क्या है पूरा मामलाः लोकअदालत में अगर किसी शिकायतकर्ता की नहीं सुनी जाती तो वह अपनी शिकायत उच्च स्तर पर पहुंचा सकता है. जब 70 वर्षीय बुजुर्ग की सुनवाई लोकअदालत में नहीं हो रही थी तो उसने थकहारकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन दागने शुरू कर दिए थे. यह बात कलेक्टर को नागवार गुजरी. नाराज होकर उन्होंने बुजुर्ग को सलाखों के पीछे भेजने का फरमान सुना दिया. इस फरमान के दौरान उन्होंने बुजुर्ग की उम्र का भी लिहाज नहीं किया. स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर नाराजगी है. उनका मानना है कि कलेक्टर का यह रवैया अंग्रेजों के शासनकाल में तानाशाही रवैये की याद दिलाता है. (MP Datia collector sent 70 year man behind bars)

क्यों भड़के कलेक्टर साहबः दतिया कलेक्टर संजय कुमार की लोक अदालत में पहुँचे गुड़ा गांव के वृद्ध राजेन्द्र यादव को जिलाधिकारी के गुस्से का शिकार बनना पड़ा. राजेन्द्र यादव को गाँव के विकास को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने के जेल की हवा खानी पड़ी. राजेंद्र यादव विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लगातार शिकायत करता रहता था. जिसे लेकर कलेक्टर भड़क गए कलेक्टर ने लोक अदालत में सुनवाई के दौरान राजेंद्र को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया. राजेंद्र इस बार कलेक्टर संजय कुमार के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा घटिया सड़क निर्माण की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे. यह शिकायत कलेक्टर को रास नहीं आई और बुजुर्ग को जेल भेज दिया. मीडिया के विरोध करने के बाद कलेक्टर ने वीडियो जारी कर उक्त मामले को लेकर सफाई पेश की है. कलेक्टर ने वृद्ध पर आरोप लगाया है कि वह शिकायत के बदले पैसे लेता था. किंतु कलेक्टर के पास इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि वृद्ध राजेंद्र ने किस किस से पैसे लिए हैं. (Datia collector alleges complaint by taking money)

Last Updated :Sep 21, 2022, 10:11 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.