ETV Bharat / state

दमोह: पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 3, 2019, 8:21 PM IST

दमोह में पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

दमोह। जिले की देहात थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों के साथ 40 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक गिरोह उड़ीसा से लेकर दमोह और जबलपुर तक में गांजे की बड़ी खेप का सप्लायर है. गिरोह में महिलाएं भी शामिल है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि दमोह देहात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक गांजे की खेप बटियागढ़ बाईपास होते हुए जबलपुर की ओर जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने किल्लाई नाका बाईपास पर घेराबंदी आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के पास के पुलिस ने 4 बैग में करीब 40 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी बाजार में कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि गांजे की खेप उड़ीसा से पथरिया तक ट्रेन से लाई गई. जिसके बाद चार पहिया वाहन से गांजा जबलपुर ले जाया जा रहा था. जहां पुलिस ने जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की. बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई में 4 के अंक का अजब संयोग देखने को मिला. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में चार आरोपियों के पास से चार लाख की कीमत का 40 किलो गांजा बरामद किया गया है.

Intro:पकड़े गए गांजा में चार का अजब संयोग - चार आरोपियों से चार लाख कीमत का 40 किलो गांजा जप्त

मादक पदार्थों की तस्करी के लगातार आ रहे दमोह जिले में मामले, पुलिस सक्रियता से कर रही कार्रवाई

Anchor. दमोह जिले की देहात थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो उड़ीसा से लेकर दमोह और दमोह से लेकर जबलपुर तक में गांजे की बड़ी खेप का सप्लायर है. इतना ही नहीं इस गिरोह में महिलाएं भी शामिल है. जी हां पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान 4 के अंक का अजब संयोग देखने को मिला. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में चार आरोपियों के पास से, चार लाख की कीमत का, 40 किलो गांजा बरामद किया गया है.


Body:Vo. दमोह देहात थाना पुलिस को जानकारी लगी थी कि पथरिया से होकर बटियागढ़ एवं वहां से होकर बाईपास होते हुए गांजे की बड़ी खेप जबलपुर की ओर जा रही है. जिसकी जानकारी पुलिस को लगने के बाद पुलिस ने किल्लाई नाका बाईपास पर जाकर घेराबंदी की मुखबिर की. सूचना पर गाड़ी का नंबर मिलने के बाद जब गाड़ी को रोका गया, तो उसमें एक पुरुष सहित तीन महिलाएं सवार थी. सिल्वर रंग की अल्टो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सी ई 9521 कि जब तलाशी ली गई तो इस गाड़ी में रखे 4 बैग में करीब 40 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी बाजार में कीमत करीब ₹400000 है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की यह गांजे की खेप उड़ीसा से पथरिया तक ट्रेन से लाई गई. वहीं इसके बाद चार पहिया वाहन से 40 किलो गांजे को जबलपुर ले जाया जा रहा था. वहीं पुलिस को जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई है. इस मामले में पुलिस की टीम को इनाम भी दिया जाएगा.

बाइट विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक दमोह


Conclusion:Vo. दमोह कुछ समय से मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बन गया है. यही कारण है कि चंद दिनों पहले ही अनेक सालों बाद पहली बार दमोह में डोडा चूरा बरामद किया गया था. वहीं गांजे पर कई बार कार्रवाई हो चुकी हैं. लेकिन इस बार बड़ी खेप गांजे की मिलने के बाद महकमे में हड़कंप के हालात हैं. इस मामले में महिलाओं के भी शामिल होने का खुलासा इस कार्रवाई के दौरान हुआ है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.