ETV Bharat / state

जालम सिंह पटेल की गिरफ्तारी पर बोले प्रहलाद पटेल, कहा- राजनीतिक साजिश के तहत किया गया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 6, 2019, 11:03 PM IST

प्रहलाद पटेल, बीजेपी प्रत्याशी

बीजेपी के नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल को चुनाव के दौरान दमोह संसदीय क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. जिसपर उनके भाई और दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है.

दमोह। बीजेपी के नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल को चुनाव के दौरान दमोह संसदीय क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि जरूरी कार्रवाई करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है. वहीं इस मामले पर जालम सिंह पटेल के बड़े भाई दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये सब राजनीतिक साजिश के तहत किया गया है.

प्रहलाद पटेल, बीजेपी प्रत्याशी

दमोह से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने बताया कि जालम सिंह के समधी पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह की मां का निधन होने के चलते वे दमोह जिले के मझगवां हंसराज गए थे. जहां से लौटते वक्त गुबरा के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रहलाद पटेल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत किए जाने के बाद अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है. पटेल ने कहा कि किसी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए क्या पुलिस से अनुमति लेने की आवश्यकता होगी.

प्रहलाद पटेल ने यह भी आरोप लगाया कि दमोह संसदीय क्षेत्र के इतिहास में बीते कुछ दिनों से कुछ ऐसा घट रहा है, जो अवांछित एवं अनुकरणीय नहीं है. ऐसे हालात में वे निर्वाचन आयुक्त से इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे. शिकायत के बाद पुलिस द्वारा जालम सिंह पटेल को रिहा कर दिया गया. इसके बाद जालम सिंह पटेल जबलपुर की ओर रवाना हो गए. वहीं पुलिस ने बताया कि मतदान के दौरान बाहरी व्यक्ति के जिले की सीमा में प्रवेश करना प्रतिबंधित है. इसलिए विधायक जालम सिंह को गिरफ्तार किया गया था. वहीं जरूरी कार्रवाई के बाद उन्हें जबलपुर जाने को कहा गया है.

Intro:दमोह जबलपुर की सीमा पर नरसिंहपुर के विधायक जालम सिंह पटेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दमोह संसदीय क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिगरामपुर चौकी में घंटों बैठाकर बाद में किया रिहा

Anchor. भारतीय जनता पार्टी के नरसिंहपुर विधायक पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल को चुनाव के दौरान दमोह संसदीय क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. जालम सिंह पटेल को घंटों थाने में बैठाने के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिहा कर दिया गया. वही इस मामले पर जालम सिंह पटेल के बड़े भाई दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इससे राजनीतिक साजिश बताया.


Body:Vo. दमोह संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने विधायक भाई जालम सिंह पटेल की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के मामले में तीखी प्रतिक्रिया जताई है. उनका कहना था कि जालम सिंह पटेल के समधी पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह की मां का निधन होने के चलते वे दमोह जिले के मझगवां हंसराज गए थे. जहां से लौटते वक्त गुबरा के पास गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मतदान के दौरान बाहरी व्यक्ति के जिले की सीमा में प्रवेश करना प्रतिबंधित है. ऐसे में जालम सिंह के दमोह की सीमा में गिरफ्तार किया गया है. दमोह संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल निर्वाचन आयोग शिकायत किए जाने के बाद अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

बाइट - प्रहलाद सिंह पटेल भाजपा सांसद दमोह


Conclusion:Vo. सांसद पहलाद पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है. साथ ही किसी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जाने पर क्या पुलिस से अनुमति लेने की आवश्यकता होगी. प्रहलाद पटेल ने यह भी आरोप लगाया कि दमोह संसदीय क्षेत्र के इतिहास में बीते कुछ दिनों से कुछ ऐसा घट रहा है जो अवांछित एवं अनुकरणीय नहीं है. ऐसे हालात में वे निर्वाचन आयुक्त इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे . शिकायत के बाद पुलिस द्वारा जालम सिंह पटेल को रिहा कर दिया गया तथा उन्हें जबलपुर जाने को कहा कि जिससे जालम सिंह पटेल जबलपुर की ओर रवाना होगा.

आशीष कुमार जैन ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.